प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सुना दी खरी-खरी, टली पार्टी में एंट्री, जानिये परदे के पीछे की कहानी

लेख में ये भी बताया गया है कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं थी, ये सुझाव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा सुझाया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने फैसला लिया था।

New Delhi, Oct 10 : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होना फिलहाल आगे बढ गया है, लेखक तथा राजनीतिक विश्लेषक राशिद किदवई द्वारा इंडिया टुडे के लिये लिखे गये एक लेख के मुताबिक सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रशांत किशोर के बीच सहमति बनी है, आगामी कुछ महीनों में होने वाले 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया जाए, आपको बता दें कि यूपी में हुए लखीमपुर प्रकरण पर प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस के बढते ग्राफ पर चर्चा के बीच पीके ने इसे गलतफहमी करार दिया था, साथ ही कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड पार्टी भी कहा था।

Advertisement

पीके की कोई जिद नहीं
खास बात ये है कि इस बहुचर्चित एंट्री को टालने के लिये पीके की कोई जिद नहीं रही है, वहीं सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का मानना है कि पीके की एंट्री को पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर चुनावों के नतीजों से नहीं आंका जाना चाहिये, pk rahul हालांकि कांग्रेस के नजरिये से देखा जाए, तो इस फैसले का सर्वसम्मति भी कहना उचित नहीं होगा, क्योंकि राहुल गांधी का मानना है कि यदि आप किसी को ताकत मानकर पार्टी में शामिल कराना चाहते हैं, तो फिर आगामी 5 राज्यों के नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिये।

Advertisement

राहुल का फैसला
लेख में ये भी बताया गया है कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने में प्रशांत किशोर की कोई भूमिका नहीं थी, ये सुझाव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा सुझाया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने फैसला लिया था, pk लेख के मुताबिक कांग्रेस में पीके की एंट्री सिर्फ 2024 चुनावों को लेकर नहीं हो रही है, बल्कि पिछले दिनों सोनिया गांधी के साथ हुई मुलाकात में उनके बीच पार्टी में सुधार, संगठनात्मक बदलाव, टिकट बांटने की प्रणाली, गठबंधन का पैमाना तथा चंदे से संबंधित मुद्दों पर केन्द्रित रही।

Advertisement

पुराने नेताओं की बेचैनी बढी
लेख में कहा गया है कि पीके की कांग्रेस में एंट्री की अटकलों ने पार्टी में बैठे कुछ पुराने नेताओं की बेचैनी बढा दी है, संगठन के पदाधिकारी से लेकर वरिष्ठ नेताओं तथा कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम तक पीके पर अनाप-शनाप आरोप लगाते रहे हैं, mamta PK कांग्रेस नेताओं की नाराजगी है कि पीके के कहने पर टीएमसी सुष्मिता देव, गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो, मेघालय तथा त्रिपुरा जैसे इलाकों के कई नेताओं को अपनी ओर खींच लिया, इस नाराजगी की एक बानगी छत्तीसगढ सीएम भूपेश बघेल तथा टीएमसी नेता के बीच जमकर टीका-टिप्पणी हुई।