कांग्रेस में जाने की बात पर वरुण गांधी ने कहे सिर्फ तीन शब्द, खत्म हो गया मामला, नई चर्चा शुरु

वरुण गांधी ने लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद एक के बाद एक ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर अपनी नाराजगी जताई थी, पार्टी लाइन से हटकर तथा विरोधाभासी बयान देने के बाद ये चर्चा शुरु हो गई थी, कि वरुण गांधी जल्द ही बीजेपी छोड़ेंगे।

New Delhi, Oct 13 : यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की बात पर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने अब बड़ा बयान दिया है, उन्होने पूरे मामले को सिर्फ 3 शब्दों में समेट दिया है, उन्होने तमाम अटकलों और कयासों पर सिर्फ इतना कहा, ये सब अफवाह है।

Advertisement

फोन पर बातचीत
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर खास बातचीत के दौरान उन्होने इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोला, हालांकि इससे पहले उनके कांग्रेस में जाने की लगातार चर्चा हो रही थी, हालात यहां तक आ गये थे कि Varun gandhi प्रयागराज में कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी के साथ वरुण की तस्वीर लगाकर पोस्टर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, उस पर उनका स्वागत किया जा रहा था, पोस्टर पर लिखा था कि कांग्रेस में आपका स्वागत है, साथ ही लिखा था दुख बरे दिन बीते रे भईया, अब सुख आयो रे, पोस्टर जारी करने वाले स्थानीय नेता इरशाद उल्ला हैं।

Advertisement

अपनी ही पार्टी पर निशाना
सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद एक के बाद एक ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर अपनी नाराजगी जताई थी, पार्टी लाइन से हटकर तथा विरोधाभासी बयान देने के बाद ये चर्चा शुरु हो गई थी, Varun Gandhi (1) कि वरुण गांधी जल्द ही बीजेपी छोड़ेंगे, इसके साथ ही ये भी अफवाह उड़ी कि वो कांग्रेस में जा रहे हैं, लेकिन अब वरुण गांधी ने बयान देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Advertisement

इस बात से और मिली हवा
बीजेपी हाईकमान ने भी हाल ही में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को बीजेपी कार्यकारिणी से बाहर कर दिया, जिसके बाद मां-बेटे के कांग्रेस में जाने की अफवाह उड़ी थी, हालांकि मेनका गांधी ने बयान जारी कर इस बात पर विराम लगा दिया था, varun maneka (1) उन्होने कहा था कि वो लंबे समय से कार्यकारिणी में रही हैं, इन बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, बदलाव होना चाहिये, उन्होने कहा था कि नये लोगों को मौका मिलना चाहिये, वो इसकी समर्थक हैं, बीजेपी छोड़ने की बात को उन्होने भी सिरे से नकार दिया था।