ICC ने दिखाया क्या है भारत-पाक क्रिकेट का असली सच, खूब देखा जा रहा वीडियो, फैंस कर रहे पसंद

आईसीसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ये भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की असली कहानी है, हर हाइप और तेवर से अलग, इस वीडियो में भारतीय टीम के मेंटर धोनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत करते दिख रहे हैं।

New Delhi, Oct 25 : आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 में भारतीय टीम का आगाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम को पाकिस्तान से 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इस हार ने करोड़ों भारतीय क्रितेट फैंस का दिल तोड़ दिया है, लेकिन मैच के बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे आये हैं, जिन्होने साबित किया कि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है, मैच के बाद जिस तरह कप्तान विराट कोहली और मेंटर महेन्द्र सिंह धोनी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत की, उसने हर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

Advertisement

आईसीसी ने पोस्ट किया वीडियो
आईसीसी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ये भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की असली कहानी है, हर हाइप और तेवर से अलग, इस वीडियो में भारतीय टीम के मेंटर धोनी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत करते दिख रहे हैं, पाक के कप्तान बाबर आजम, शोएब मलिक, इमाद वसीम और युवा तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी ध्यान से माही की बातें सुनते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

जीत पर बधाई
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के पास गये, दोनों को जीत की बधाई दी, इस दौरान रिजवान जाकर विराट कोहली से गले भी लगे, मैच के बाद विराट ने पाक टीम के खेल की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा कि हमें कहीं भी मैच में वापसी का मौका नहीं मिला, भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाये, जवाब में पाक ने 17.5 ओवर में ही बिना विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

Advertisement

शाहीन अफरीदी मैच ऑफ द मैच
इस मैच से पहले भारत-पाक के बीच 1992 से लेकर 2019 तक कुल 12 (7 वनडे और 5 टी-20) विश्वकप मैच खेले गये थे, लेकिन पाकिस्तान टीम कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकी थी, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड टूट गया, pakistan तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज (रोहत, राहुल और विराट) को आउट किया, इसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।