न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं विराट कोहली, पाक के खिलाफ सामने आई थी कमी

पाक के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारत के लिये 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना काफी जरुरी हो गया है, न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटी सी गलती भी टीम इंडिया के लिये भारी पड़ सकती है।

New Delhi, Oct 26 : विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले ही सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी, विश्वकप इतिहास में भारत की पाक के खिलाफ ये पहली हार है, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह से पहले ही अपने हथियार डाल दिये थे, उसकी जमकर आलोचना हो रही है, वहीं टीम चयन को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।

Advertisement

टीम चयन को लेकर सवाल
हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका देने तथा अश्विन को बाहर रखने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, पिछले कुछ समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था, virat Kohli (3) वहीं भुवी भी पिछले कुछ समय से लय में नजर नहीं आ रहे हैं, आईपीएल में भी वो फ्लॉप रहे थे।

Advertisement

पाक के सामने भारत की कमियां
पाक के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारत के लिये 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना काफी जरुरी हो गया है, न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटी सी गलती भी टीम इंडिया के लिये भारी पड़ सकती है, ind vs Pak पाक के खिलाफ भारत को जो हार मिली, उससे सबसे बड़ी वजह टीम कॉम्बिनेशन रही, वहीं इस मैच में भारत की कमियां भी सबके सामने आ गई, ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

Advertisement

3 बदलाव
हार्दिक पंड्या लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में टीम को संतुलित करने के लिये ईशान किशन को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है, अनुभवी आर अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है, ishan kishan लय में नहीं दिख रहे भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है।

निचल क्रम को मजबूती देते हैं शार्दुल
भुवी की बात करें, तो आईपीएल 2021 के 11 मैचों में उन्होने सिर्फ 6 विकेट लिये, उनकी इकोनॉमी 7.97 की रही, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भुवी की गेंदों पर शॉट लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा, वहीं उनकी जगह शार्दुल के होने पर निचले क्रम को मजबूती मिलेगी, पिछले 2 साल में शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें, तो वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे, 14 पारियों में 23 विकेट झटके हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वरुण में आत्मविश्वास की कमी दिखी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम पर दबाव भी काफी होगा, ऐसे में टीम को उस गेंदबाज की जरुरत है, जिसे पता हो कि ऐसी परिस्थितियों में कैसी गेंदबाजी करनी चाहिये, भारत के पास इस समय अश्विन से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।