IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम खरीदने वाले कौन हैं संजीव गोयनका, जानिये क्या बिजनेस करते हैं

इस टीम को खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने कहा, आईपीएल में वापसी करके बेहद खुश हैं, ये इंतजार काफी लंबा था, इस बोली के लिये हमने काफी प्लान किया।

New Delhi, Oct 26 : संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने एक बार फिर आईपीएल में निवेश किया है, सोमवार को दुबई में ऑक्शन के दौरान इस समूह ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम खरीदी, इसके साथ ही लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन चुकी है, इससे पहले मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी, जिसकी कीमत 839 करोड़ थी, इस टीम को खरीदने वाला आरपीएसजी ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुकी है, 2016 में राइदिंग पुणे सुपरजाएंट्स का मालिकाना हक इस ग्रुप के पास थी, ये टीम दो साल तक आईपीएल में खेली, एक बार फाइनल तक पहुंची थी, इकाना स्टेडियम लखनऊ टीम का होम ग्राउंड हो सकता है।

Advertisement

आईपीएल में वापसी
इस टीम को खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने कहा, आईपीएल में वापसी करके बेहद खुश हैं, ये इंतजार काफी लंबा था, इस बोली के लिये हमने काफी प्लान किया, मैं लीग में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा, ये वापसी बेहद सुखद है। जब गोयनका से पूछा गया कि एक फ्रेंचाइजी के लिये 7090 करोड़ की राशि ज्यादा नहीं है, तो उन्होने कहा जब पहली बार आईपीएल में टीमें खरीदी गई थी, तब भी ऐसी ही बातें कही गई थी, देखिये अब वो फ्रेंचाइजी कहां है, सबसे जरुरी ये है कि हमने अपना अनुमान सही लगाया था, इसे लेकर हम काफी खुश हैं, वहीं टीम बनाने को लेकर उन्होने कहा कि हमें विश्वास है कि बीसीसीआई हमें पुराने मालिकों की बराबरी पर लाएगा, हमें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा, हमें इससे पहले भी आईपीएल में नई टीमें बनाने का अनुभव है, हमने ऐसी ही हालातों में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम बनाई थी, ये अनुभव हमारे काम आएगा, हम अच्छी स्थिति में होंगे।

Advertisement

8 टीमों की कुल राशि से ज्यादा है लखनऊ की कीमत
7090 करोड़ में बिकने वाली लखनऊ की फ्रेंचाइजी की कीमत इस टूर्नामेंट में पहले से शामिल 8 फ्रेंचाइजी की शुरुआती कीमत से ज्यादा है, आईपीएल में पहले से 8 फ्रेंचाइजी शामिल है,  जिनकी शुरुआती कीमत का कुल योग 5425 करोड़ है, ipl इस लिहाज से लखनऊ की कीमत बाकी टीमों के कुल योग से 1665 करोड़ रुपये ज्यादा है, वहीं अहमदाबाद आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी टीम बनी है, जिसे सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने 5166 करोड़ में खरीदा है।

Advertisement

आईपीएल की सभी टीमों की कीमत
फ्रेंचाइजी- मालिकाना हक- राशि
लखनऊ- गोयनका ग्रुप- 7090 करोड़ रुपये
अहमदाबाद- सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स- 5625 करोड़ रुपये
मुंबई- रिलायंस- 839 करोड़ रुपये
बंगलुरु- यूनाइटेड स्पिरिट ग्रुप- 837 करोड़ IPL-Trophy-1 (1)
हैदराबाद- डेक्कन क्रॉनिकल- 802 करोड़
चेन्नई- इंडिया सीमेंट्स- 682 करोड़
दिल्ली- जीएमआर ग्रुप- 630 करोड़
मोहाली- प्रिटी जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल, और डाबर के मोहित बर्मन- 570 करोड़
कोलकाता- शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जूही चावला- 563 करोड़
राजस्थान- इमर्जिंग मीडिया- 502 करोड़

क्या है आरपीएसजी ग्रुप
आरपीएसजी ग्रुप ने उससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की फ्रेंचाइजी भी खरीदी थी, 2016 और 2017 में सीएसके के बैन होने पर ये टीम आई थी, धोनी की कप्तानी में पुणे एक बार फाइनल में भी पहुंची थी, इस ग्रुप के आईटी सर्विसेज, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, कंज्यूमर एंड रिटेल, एजुकेशन और स्पोर्ट्स सेक्टर में कई बिजनेस है, आईएसएल में भी आरपीएसजी ग्रुप का निवेश है, आईएसएल में इस समूह ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी खरीदी है, इसके साथ ही देश की दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान में गोयनका समूह की हिस्सेदारी है।