अब रोहित शर्मा बदलेंगे टीम इंडिया की तस्वीर, इसी महीने मिल सकती है कप्तानी

कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन वो अभी भी भारतीय टीम के वनडे कप्तान हैं, लेकिन यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को चिंता में डाल दिया है।

New Delhi, Nov 02 : विराट कोहली टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं, लेकिन अब खबर आ रही हैं कि आने वाले कुछ दिनों में रोहित शर्मा को टी-20 के साथ-साथ एकदिवसीय टीम की भी कप्तानी दी जाएगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले सप्ताब चयन समिति इस पर फैसला लेगी, भारतीय चयन समिति ना सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये टीम का चयन करेगी, बल्कि रोहित को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाने की भी संभावना है।

Advertisement

कप्तानी छोड़ने का ऐलान
विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप से पहले ही इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अब पूरी संभावना है, कि वनडे टीम की कप्तानी भी उनके हाथों से लेकर रोहित को सौंपी जाएगी, Virat hardik इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के सीनियर मेंबर्स का मानना है कि टी-20 और वनडे के लिये अलग-अलग कप्तान होने से काम नहीं चलेगा।

Advertisement

विराट अभी हैं वनडे टीम के कप्तान
कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन वो अभी भी भारतीय टीम के वनडे कप्तान हैं, लेकिन यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को चिंता में डाल दिया है, virat5 2023 में भारत में आईसीसी विश्वकप खेला जाना है, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप होगा, ऐसे में बीसीसीआई का मानना है कि दोनों प्रारुप में अलग-अलग कप्तानों का कोई मतलब नहीं है, और टी-20 तथा वनडे में एक ही कप्तान के पक्ष में है।

Advertisement

3 कप्तान नहीं
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तीन प्रारुप में तीन कप्तान होने से काफी उलझन हो जाएगी, हम चाहते हैं कि आइडिया और डायरेक्शन बहुत सहज तरीके से आगे जाए, हमें लगता है कि TEam India (1) भारतीय टीम का वनडे और टी-20 में एक ही कप्तान होना चाहिये, और मौजूदा योजना में रोहित एक अच्छा विकल्प हैं, चयनकर्ता अगली मीटिंग में इस पर आखिरी फैसला लेंगे।

न्यूजीलैंड से सीरीज
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने से 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, पहला टी-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में होगा, team india57 फिर 19 नवंबर को रांची में दूसरा टी-20 और फिर 21 नवंबर को कोलकाता में तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, 25 से 29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट तथा 3 से 7 सितंबर को मुंबई में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।