T-20 विश्वकप- क्रिस गेल ने ‘चुपके’ से ले लिया संन्यास, बताया आखिर क्यों नहीं किया ऐलान?

क्रिस गेल 15 रन बनाकर जब आउट हुए तो पवेलियन जाते समय उन्होने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, ड्रेसिंग रुम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया।

New Delhi, Nov 07 : वेस्टइंडीज का टी-20 विश्वकप 2021 में सफर खत्म हो गया है, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो का आखिरी मुकाबला था, वो पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन मैच गंवाने के बाद कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जिस तरह से मैदान से बाहर आये, उन्हें देखकर लगा कि उन्होने टी-20 प्रारुप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है।

Advertisement

बल्ला उठाकर अभिवादन
दरअसल गेल 15 रन बनाकर जब आउट हुए तो पवेलियन जाते समय उन्होने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, Chris Gayle ड्रेसिंग रुम में पहुंचने पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाने के बाद गले लगाकर उनका स्वागत किया, उन्होने फैंस को अपने क्रिकेट का सामान भी दिया।

Advertisement

गार्ड ऑफ ऑनर
यहीं नहीं मैच के बाद कंगारु टीम ने ब्रावो और गेल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया, कमेंटेटर इयान बिशप ने तो मैच के बाद कहा, कि सब कुछ इस तरफ इशारा करता है कि हम आखिरी बार गेल को वेस्टइंडीज की जर्सी में देख रहे हैं, यही नहीं पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने तो गेल को उनके शानदार करियर की बधाई दी, जिसका जवाब देते हुए गेल ने उन्हें शुक्रिया भी कहा, अफरीदी ने ट्वीट किया कि सर्वकालिक महान टी-20 खिलाड़ियों में से एक, गेल आपको शानदार करियर के लिये बधाई, आपने दुनियाभर के खिलाड़ियों की एक नई पीढी को प्रेरित किया।

Advertisement

जमैका में खेलना चाहते हैं आखिरी मैच
गेल ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होने संन्यास का ऐलान नहीं किया, उन्होने स्वीकार किया, कि वो इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाये, 5 मैचों में 45 रन ही बना सके, वेस्टइंडीज के अभियान से निराश थे, जिसने 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की। आईसीसी से बात करते हुए उन्होने कहा कि मैं आखिरी मैच का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा था, ये हमारे लिये और मेरे लिये बहुत निराशाजनक विश्वकप था, ये दुखद है कि ये मेरे करियर के आखिरी पड़ाव पर आया, वेस्टइंडीज क्रिकेट में अभी काफी कुछ करना बाकी है, काफी अच्छे टैलेंट सामने आ रहे हैं, मैं उनके साथ सहायक की भूमिका निभा सकता हूं, वेस्टइंडीज क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं, गेल ने कहा कि मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वो मुझे जमैका में मेरे घरेलू मैदान पर एक मैच खेलने का मौका देते हैं, तो मैं कह सकता हूं आपका शुक्रिया, लेकिन मैं ये अभी नहीं कह सकता।

Advertisement