गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, योगी जी को सपोर्ट करेंगे, निरहुआ का नया गाना हो रहा वायरल

गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, जो राष्ट्रवादी हैं वो योगी जी को सपोर्ट करेंगे, पहले भी किया था और आने वाले समय में भी कमल के निशान पर ही वोट करेंगे।

New Delhi, Nov 07 : भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक नया गाना रिलीज किया है, इस वीडियो में 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार की वापसी का दावा किया गया है, साथ ही उनका ये गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाये हुए है, इस गाने पर सपा समर्थकों की सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया भी आ रही है, गाने को निरहुआ ने बेहद जोशीले अंदाज में गाया है।

Advertisement

ट्विटर पर पोस्ट
निरहुआ ने 2.20 मिनट का ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया है, उनका ये ट्विटर हैंडल निरहुआ हिंदुस्तानी के नाम से है, निरहुआ के इस गाने को ट्विटर पर अब तक करीब 6700 लोगों ने सुना है, 1400 लोगों ने लाइक किया, तो वहीं 300 लोगों ने री-ट्वीट किया है, आपको बता दें कि ट्विटर पर निरहुआ को 1.13 लाख लोग फॉलो करते हैं, सीएम के रुप में योगी की छवि और उनकी उपलब्धियों को आधार बनाकर लिखे गये इस गीत में निरहुआ दावा करते हैं कि योगी आदित्यनाथ 2022 में भी सत्ता में आएंगे, 2027 में भी सरकार बनाकर सीएम बनेंगे।

Advertisement

गीत में क्या कहा
गद्दारों के सीने में चोट करेंगे, जो राष्ट्रवादी हैं वो योगी जी को सपोर्ट करेंगे, पहले भी किया था और आने वाले समय में भी कमल के निशान पर ही वोट करेंगे, निरहुआ के गाने में आगे की लाइन है, यूपी के बच्चा-बच्चा के फरमाइश में योगी जी, अइहें 22 में योगी जी, 27 में भी योगी जी, उनका नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, ये गाना दिवाली के दिन रिलीज किया गया है, गाने को निरहुआ ने बेहद जोशीले अंदाज में गाया है।

Advertisement

बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं निरहुआ
निरहुआ 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी के आजमगढ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे, हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी, निरहुआ चुनाव हारने के बाद से लगातार सपा और अन्य विपक्षी दलों पर आक्रामक हैं, योगी आदित्यनाथ को लेकर निरहुआ का इससे पहले भी एक गाना आएंगे तो योगी ही… हिट हो चुका है, सोशल मीडिया पर इसको 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement