कंगना रनौत का बड़ा बयान, जो आजादी मिली थी वो भीख थी, असली आजादी 2014 में मिली, वीडियो

कंगना रनौत ने कहा कि ये मुद्दा बीजेपी का एजेंडा क्यों है, इसे तो देश का एजेंडा होना चाहिये, अगर कोई भी मेरे बारे में नहीं बोलता, तो मैं खुद ही अपने बारे में बोलती हूं।

New Delhi, Nov 11 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वह से विवादों में रहती हैं, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको हेडलाइन और विवादों में रहना पसंद है, तो उन्होने कहा कि अगर आप एक मुद्दा उठाना चाहते हैं तो आपको एक हेडलाइन बनानी ही पड़ेगीस, कंगना ने न्यूज चैनल टाइम नाऊ नवभारत को दिये इंटरव्यू के दौरान ये बातें कही, उन्होने कहा, कि मुझे 2 नेशनल अवॉर्ड तब मिले, जब कांग्रेस का शासन था, जब मैं राष्ट्रवाद की बात करती हूं, आर्मी को बेहतर करने की बात करती हूं, अपनी संस्कृति को प्रमोट करती हूं, तो लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी का एजेंडा चला रही हूं।

Advertisement

देश का एजेंडा
उन्होने कहा कि ये मुद्दा बीजेपी का एजेंडा क्यों है, इसे तो देश का एजेंडा होना चाहिये, अगर कोई भी मेरे बारे में नहीं बोलता, तो मैं खुद ही अपने बारे में बोलती हूं, कंगना ने एक और विवादित बयान दिया और कहा कि जो आजादी हमें मिली, वो भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली है।

Advertisement

ट्विटर पर बहस
कंगना के इस बयान के बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है, एक यूजर ने लिखा, लकड़ी के घोड़े पर प्लास्टिक की तलवार लेकर वीरांगना बनने वाली सरकारी चाटुकार आजादी के सिपाहियों का अपमान कर रही है, हजारों कुर्बानियों के नतीजे को भीख बता रही है, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर सुतीर्थ मिश्रा ने कहा कि तीन साल में ये यू-ट्यूब पर पायल रोहतगी की तरह वीडियो बनाएगी, कोई भी मीडिया इसे कवर नहीं करेगा, इस ट्वीट को सेव कर लें।

Advertisement

पद्मश्री सम्मान
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा था, कंगना के फैंस उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश थे, वहीं उनकी आलोचना करने वाले उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे थे।

https://twitter.com/TNNavbharat/status/1458433887151996928

Advertisement