सिर्फ 12 महीने में 1 लाख बन गये 11 लाख, ये शेयर कर रहा लोगों को मालामाल

भारत सरकार की फेम-2 योजना के तहत राज्य परिवहन निगमों से 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिये फर्म को 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद पिछले दो दिनों में शेयर में 9.88 फीसदी की बढोतरी देखी गई है।

New Delhi, Nov 11 : ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर ने एक साल में 10 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है, कंपनी के स्टॉक पिछले एक साल में 62.55 रुपये से बढकर 710 रुपये पर पहुंच गया है, दरअसल ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 11 नवंबर 2020 को 62.55 रुपये पर बंद हुआ था, जो ठीक एक साल बाद 11 नवंबर 2021 को 716 रुपये पर बंद हुआ।

Advertisement

जबरदस्त बढत
इस दौरान शेयर में 1045 फीसदी की बढत दर्ज की गई है, यानी एक साल पहले ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 11.45 लाख रुपये हो जाती, इसकी तुलना इंडेक्स से करें, तो पिछले एक साल में सेंसेक्स 37.38 फीसदी चढा है।

Advertisement

कंपनी को इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर
भारत सरकार की फेम-2 योजना के तहत राज्य परिवहन निगमों से 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिये फर्म को 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद पिछले दो दिनों में शेयर में 9.88 फीसदी की बढोतरी देखी गई है, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक एक सूचीबद्ध कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक बसें बनाने के अलावा डेटा विश्लेषण तथा आईटी कंसल्टिंग की सेवा देती है।

Advertisement

तेजी से बढे भाव
इस साल की शुरुआत से अब तक ओलेक्ट्रा ग्रीनटैक के शेयरों में 426 फीसदी तथा एक महीने में 36 फीसदी की तेजी आई है, 1 हफ्ते में शेयर के भाव 13.26 फीसदी चढा है, सितंबर तिमाही के अंत तक ओलेक्ट्रा ग्रीनटैक में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 51.74 फीसदी थी, सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 48.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। यही नहीं फर्म के शेयर ने पिछले एक साल में अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है, पिछले एक साल में सेंट्रम इलेक्ट्रॉन के शेयर 107 फीसदी बढे हैं, वहीं हिंदुस्तान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में इस दौरान 461 फीसदी की तेजी आई है, जबकि स्लेलेक्ट एनर्जी के शेयर 1 साल में 101 फीसदी भागे हैं।