100 सीटें मांगने वाले अखिलेश के चाचा एक सीट पर क्यों सिमटे, जानिये Inside Story

शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के नेता और कार्यकर्ता भी सकते में हैं, लेकिन कोई कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है, खुद प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भी अपने भतीजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यूपी का एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।

New Delhi, Jan 27 : यूपी में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद जिस तरह से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव सिर्फ एक सीट पर ही चुनावी मैदान में उतरे हैं, ये राजनीतिक गलियारों का चर्चा का विषय बना हुआ है, पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल यादव इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार बनाये गये हैं, जो सपा के साइकिल चुनाव चिन्ह से लड़ रहे हैं, इस सीट से पहले शिवपाल के बेटे आदित्य के चुनाव में उतरने की चर्चा थी, लेकिन अब आदित्य के इस बार चुनाव लड़ने की संभावनाएं कम हो गई है, कोई राजनीतिक विश्लेषक ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिरकार चुनाव से पहले 100 से ज्यादा सीटों की मांग करने वाले शिवपाल सिर्फ 1 सीट में कैसे मान गये।

Advertisement

प्रसपा के कार्यकर्ता भी सकते में
सिर्फ इतना ही नहीं खुद शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के नेता और कार्यकर्ता भी सकते में हैं, लेकिन कोई कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहा है, खुद प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भी अपने भतीजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को यूपी का एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कहते हुए दिख रहे हैं, shivpal yadav सिर्फ इतना ही नहीं उन्होने अपने बड़े भाई तथा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मुकाबले अखिलेश को अब अपना नया नेता मान लिया है, शिवपाल साफ तौर से कई बात ये बात कह चुके हैं, कि अब सपा के नये नेता उनके भतीजे अखिलेश यादव हो चुके हैं, उनका अखिलेश को यूपी का सीएम बनाना एकमात्र लक्ष्य है।

Advertisement

साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे शिवपाल
वैसे शिवपाल यादव इस बात को कई दफा कह चुके हैं, कि वो पारिवारिक एकता के लिये किसी भी तरह का समर्पण देने के लिये तैयार हैं, हो ना हो, यही एक मात्र वो वजह है,  जिसके चलते शिवपाल ने अपने कदम पीछे खींच लिये हो, विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले बीजेपी के नेता जिस तरह से शिवपाल की बेहिसाब तारीफ करने में जुटे हुए थे, उससे ये बात राजनीतिक हलकों में चर्चा के केन्द्र में बनती चली जा रही थी, कि कहीं बीजेपी से शिवपाल की नजदीकी तो नहीं है, कुछ ऐसे ही सवालों से शिवपाल का परेशान होना लाजिमी है।

Advertisement

शिवपाल की पार्टी को लगा बड़ा झटका
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर अगर नजर डालें, तो पाएंगे शिवपाल की प्रसपा ने पिछले साल से ही जबरदस्त तैयारियां शुरु कर दी थी, यूपी की राजनीति को करीब से समझने वाले विश्लेषक कहते हैं, shivpal singh yadav कि शिवपाल ने तो अपने राजनीतिक गठबंधन से पहले ही कई सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की ना सिर्फ हामी भरी थी, बल्कि उनका टिकट तक फाइनल कर दिया था, लेकिन जब समझौता सपा के साथ हुआ, तो शिवपाल की पार्टी से टिकट की चाह रखने वाले ऐसे बड़े-बड़े नेताओं का अब फिलहाल कोई राजनीतिक भविष्य नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि सपा शिवपाल की पार्टी में पद और कद रखने वाले नेताओं को फिलहाल टिकट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है।