यूपी में दूसरे चरण में 62 फीसदी वोटिंग, जानिये क्या कहता है ट्रेंड?

दूसरे चरण में 55 सीटों पर चुनाव हुआ है, इसमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 38 सीटें  जीती थी, जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी।

New Delhi, Feb 15 : यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोटिंग हुई, यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ, इस तरह से इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 3 फीसदी कम मतदान हुआ, इस तरह से दो चरण के चुनाव के साथ ही पश्चिमी यूपी की अधिकतर सीटों पर चुनाव संपन्न हो गये हैं।

Advertisement

55 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण में 55 सीटों पर चुनाव हुआ है, इसमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 38 सीटें  जीती थी, जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी, सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव में गठबंधन में लड़ा था, सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे।

Advertisement

दूसरे चरण में 78 मुस्लिम उम्मीदवार
दूसरे चरण में 78 मुस्लिम उम्मीदवार हैं, सपा ने 18, बसपा ने 23, कांग्रेस ने 21 और ओवैसी की पार्टी ने 15 मुस्लिमों को उतारा है, जबकि बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने भी रामपुर की स्वार टांडा से रामपुर के नवाब कासिम अली खान के बेटे हैदर अली को मैदान में उतारा है, जो कि 2014 के बाद भगवा खेमे के पहले मुस्लिम कैंडिडेट हैं, यही नहीं इस बार भी पिछले चुनाव की तरह कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच सीधा टकराव है।

Advertisement

क्या कहता है ट्रेंड
पहले चरण के मतदान में 11 जिले के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 61.08 फीसदी मतदान हुआ था, जो कि पिछली बार 63.5 फीसदी की तुलना में कम था, इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी शामिल थी, करीब 2.27 करोड़ लोगों ने राज्य के पश्चिमी बेल्ट के 11 जिलों में फैले कुल 58 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया था, माना ये जाता है कि अगर चुनाव में कम मतदान होता है, तो फिर इसका फायदा सत्ता पक्ष को होता है।

Tags :