पाक संसद में लगे अमेरिका मुर्दाबाद के नारे, जानिये कैसे खारिज हुआ इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव?

पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिये रविवार को नेशनल एसेंबली की बैठक शुरु हुई, ये बैठक करीब 45 मिनट की देरी से शुरु हुई।

New Delhi, Apr 03 : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को संसद में फौरी राहत मिली है, इमरान के खिलाफ रेश अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया है, इस कार्यवाही के दौरान इमरान खान नेशनल असेंबली में मौजूद नहीं थे, सदन से अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद इमरान ने देश के नाम संबोधन दिया, संसद भंग करने की सिफारिश कर दी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में क्या-क्या हुआ, आइये बताते हैं।

Advertisement

चर्चा के लिये आमंत्रित
पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिये रविवार को नेशनल एसेंबली की बैठक शुरु हुई, ये बैठक करीब 45 मिनट की देरी से शुरु हुई, imran khan इस मीटिंग में इमरान खान खुद मौजूद नहीं थे, सदन की अध्यक्षता स्पीकर के बजाय डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने की, कानून मंत्री फवाद चौधरी ने चर्चा के लिये आमंत्रित किया।

Advertisement

विदेशी साजिश
सदन में शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच कानून मंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे विदेशी साजिश करार दिया, पाकिस्तान संसद में अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगे, फवाद चौधरी ने संविधान के कुछ ऑर्टिकल्स का हवाला देते हुए स्पीकर से अनुरोध किया, कि ये प्रस्ताव असंवैधानिक है, इसे खारिज कर दिया जाना चाहिये। imran khan इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव अनुच्छेद 5 के विपरीत है, ऐसे में असंवैधानिक होने के नाते इसे खारिज किया जाता है, उन्होने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में वोटिंग नहीं होने दी, सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Advertisement

सदन में हंगामा
डिप्टी स्पीकर के फैसले का विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया, सदन में खूब हंगामा हुआ, इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी भी हुई, पीपीपी के बिलावल भुट्टो ने नेशनल असेंबली में धरना देने का ऐलान कर दिया, उन्होने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही, पीपीपी के अलावा पीएमएल-एन ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कही है, अंदर जब ये कार्यवाही चल रही थी, संसद के बाहर भारी संख्या में इमरान के समर्थक जमा हो गये, नारेबाजी करने लगे, इस दौरान भी अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी हुई, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पीएम इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश किये जाने की जानकारी दी।