वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्‍पी, फिल्‍मी अंदाज में दिया जवाब

महिला सांसद से झुककर बात करते हुए शशि थरूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर थरूर नेकहा है- सीता भी यहां बदनाम हुई…

New Delhi, Apr 08: कांग्रेस नेता, सांसद शशि थरूर इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं । इस वीडियो में वह एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ लोकसभा में बातचीत करते नजर आ रहे हैं । सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर यूजर्स अजग-गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । जिसपर अब थरूर ने जवाब दिया है, उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आखिर वो और सुप्रिया सुले क्या बात कर रहे थे ।

Advertisement

थरूर का वीडियो
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें शशि थरूर और सुप्रिया सुले लोकसभा में अपनी-अपनी सीट बैठे हैं और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं । वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे होते हैं, उसी समय उनके पीछे बैठीं सुले और थरूर आपस में बात कर रहे होते हैं । थरूर सुले को सुनने के लिए अपनी सीट पर झुके हुए, चेहरा टिकाकर बात करते देखे गए । इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां करने लगे हैं । एक के बाद एक मीम्‍स की बाढ़ आ गई है ।

Advertisement

शशि थरूर ने दिया ये जवाब
वीडियो वायरल होने के बाद अब शशि थरूर ने ट्वीट कर इस पर अपना जवाब दिया है । उन्‍होंने बताया कि वो और सुले किस मुद्दे पर बात कर रहे थे । ट्वीट में लिखा है- ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं । वह धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (जो उस वक्त सदन में बोल रहे थे) को परेशानी नहीं हो. इसलिए मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था।’

Advertisement

फिल्‍मी गाने के साथ सुले को किया टैग
इसके साथ ही उन्‍होंने ट्विटर पर सुप्रिया सुले को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक गाने की चंद लाइनें लिखीं-
‘कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातें
कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगों का काम है कहना
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.
बहरहाल, कांग्रेस नेता शशि थरूर अकसर सोशल मीडिया में ट्रोल होते ही रहते हैं । लेकिन उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है । वो कई बार खुद पर बने मीम्‍स को शेयर भी करते हैं ।

Advertisement