72 साल में इतनी भयंकर गर्मी, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिये कब मिलेगी राहत?

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

New Delhi, Apr 10 : दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है, शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो कि पिछले 5 साल में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा है, इसके साथ ही गुरुग्राम में तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया, दिल्ली में इससे पहले 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, अप्रैल के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Advertisement

ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ, heat wave जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, आईएमडी ने रविवार को भी शहर में बेहद गर्म हवा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

भयंकर गर्मी से कब मिलेगी राहत
आपको बता दें कि शनिवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस समय के लिये सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा था, गुरुग्राम का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 10 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, गुरुग्राम में अप्रैल के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 28 अप्रैल 1979 को 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, आईएमडी ने कहा कि मंगलवार से आकाश में बादल छाये रहने से बेतहाशा गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही है, और मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री के आस-पास है।

Advertisement

अप्रैल में ही पारा 45 पार
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने बताया कि ये असामान्य है, कि अप्रैल के पहले 10 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया है, पालावत ने कहा कि अप्रैल में दिल्ली में सामान्य से ज्यादा गर्म हवा वाले दिन रहने की आशंका ज्यादा है। दिल्ली में इस महीने गर्म हवा वाले 3 दिन दर्ज किये गये हैं, ये स्थिति आने वाले दो से तीन दिन और जारी रह सकती है, मैदानी इलाकों के लिये गर्म हवा की स्थिति तब घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो, सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो, आईएमडी के मुताबिक बेहद गर्म हवा की स्थिति तब होती है, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो।