लगातार चौथी हार से तिलमिलाये रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन पर निकाली भड़ास, कही ऐसी बात

कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के लिये नया सीजन अच्छा नहीं गुजर रहा, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अपनी हार स्वीकार करते हुए हिटमैन ने कहा, हमने जो संयोजन महसूस किया, वो कुछ पिचों और कुछ विरोधी टीम पर सही होगा।

New Delhi, Apr 10 : आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स 2022 में फिसड्डी साबित हो रही है, चेन्नई को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया, फिर रात को आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से धो डाला, पहले अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने मुंबई को 151 रनों पर रोक लिया, फिर आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत के पहले अर्धशतक की मदद से 7 विकेट से जीत हासिल की, इस जीत से आरसीबी प्लाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई को लगातार चौथी हार के बाद सबसे आखिरी स्थान मिला है।

Advertisement

हार से उदास रोहित
कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के लिये नया सीजन अच्छा नहीं गुजर रहा, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अपनी हार स्वीकार करते हुए हिटमैन ने कहा, हमने जो संयोजन महसूस किया, वो कुछ पिचों और कुछ विरोधी टीम पर सही होगा, हम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे, दुर्भाग्य से हमारे पास कुछ विदेशी खिलाड़ी थे, rohit-sharma जो अनुपलब्ध थे, इसलिये हमारे पास जो कुछ भी था, उसमें से हम सर्वश्रेष्ठ हासिल करना चाहते थे, सिर्फ 26 रन बनाये, मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन गलत समय पर आउट हो गया, हम उस साझेदारी को हिट कर रहे थे, हम सिर्फ 50 रन की साझेदारी ही कर सके, निश्चित रुप से ये पिच 150 रन का नहीं था।

Advertisement

सूर्यकुमार की तारीफ
रोहित ने कहा सूर्या ने हमें दिखाया कि अगर आप समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं, तो आपको जितना मिला है, उससे ज्यादा पा सकते हैं, कम से कम हमें 150 तक पहुंचाने का श्रेय़ सूर्या को जाता है, Rohit-Sharma लेकिन हम जानते थे कि ये काफी नहीं होगा, हमने गेंद से मौके का फायदा उठाया, लेकिन उन्होने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की, वास्तव में बहुत सारे क्षेत्र, हम चाहते हैं कि हमारे कुछ बल्लेबाज यथासंभव गहरी बल्लेबाजी करें, ये एक ऐसी चीज है, जिस पर हम गौर कर रहे हैं।

Advertisement

गेंदबाजों को काम करना होगा
रोहित ने कहा, अगर हमें बोर्ड पर रन मिलते हैं, तो गेंदबाजों को कुछ करना होगा, पिछले दो मैचों में हम ऐसा नहीं कर पाये थे, पिछले मुकाबले में हमने 160 रन बनाये, इस गेम में 150 बनाये, इस तरह की पिच पर ये काफी नहीं है, Rohit sharma IPL1 जब आप इस तरह के विपक्ष के खिलाफ आआते हैं, तो ये कभी भी पर्याप्त नहीं होता है, मैंने हमेशा बल्ले और गेंद दोनों से सामूहिक प्रदर्शन की बात की है, जो इस समय गायब लगता है, एक बार ऐसा हो जाने के बाद मुझे लगता है कि हमें अच्छा होना चाहिये।