2 साल में 5 मैच खेलने वाला गेंदबाज ऐसे बना बल्लेबाजों का काल, किसने फूंकी फिर से जान

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कुलदीप यादव में दोबारा जान फूंकने का श्रेय कप्तान ऋषभ पंत को जाता है, उन्होने कहा ऋषभ भी एक इमोशनल इंसान है, ये बात कम ही लोगों को पता है कि  वो दिल से सोचते हैं।

New Delhi, Apr 21 : आईपीएल 2022 में जिस एक खिलाड़ी के कमबैक ने सबको चौंकाया है, वो हैं कुलदीप यादव, ऐसा इसलिये कहा जा रहा है कि क्योंकि आईपीएल के बीते 2 साल में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 मैच खेले थे, पिछले सीजन में तो कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, अब वही गेंदबाद बल्लेबाजों का काल बना हुआ है, सिर्फ 6 मैच में ही कुलदीप ने 13 विकेट अपने नाम किये हैं, आखिर इस सीजन में ऐसा क्या हुआ, कि जिस गेंदबाज का हौसला पूरी तरह पस्त हो गया था, जो टीम में जगह बनाने के लिये जूझ रहा था, वो अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से कहर बरपा रहा, आखिर किसने कुलदीप में जान फूंकी, दिल्ली के असिस्टेंट कोच रहे मोहम्मद कैफ ने इसका खुलासा किया है।

Advertisement

कैफ ने क्या कहा
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कुलदीप यादव में दोबारा जान फूंकने का श्रेय कप्तान ऋषभ पंत को जाता है, उन्होने कहा ऋषभ भी एक इमोशनल इंसान है, ये बात कम ही लोगों को पता है कि  वो दिल से सोचते हैं, उन्हें पता है कि कैसे खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया जा सकता है, मैं पिछले साल टीम के साथ था, ऋषभ ही थे, जिसने आवेश खान को संवारा, अब कुलदीप के करियर को पटरी पर ला रहे हैं।

Advertisement

कुलदीप विकेट लेने पर पूरा जोर दे रहे
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच ने कहा कि कुलदीप को इस सीजन में टीम से तरफ से साफ कहा गया है कि वो विकेट लेने पर पूरा जोर लगाएं, रन के बारे में ज्यादा चिंता ना करें, आमतौर पर कप्तान गेंदबाजों से किफायती गेंदबाजी करने को कहते हैं, लेकिन पंत ने कुलदीप से कहा कि आप विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, आप भले ही 10 रन अतिरिक्त दें, लेकिन बीच के ओवर में मुझे 3 विकेट निकालकर दें।

Advertisement

धोनी की तरह पंत ने भी कुलदीप को बनाया मैचविनर
कुलदीप इस सीजन में फ्लाइट देने से हिचक नहीं रहे हैं, इसी वजह से उन्हें विकेट मिल रहे हैं, इसके अलावा उनकी सफलता का एक बड़ा कारण ऋषभ पंत के रुप में कप्तान मिलना भी है, जो हर परिस्थिति में उनका हौसला बढाता है, ठीक वैसे ही जैसे धोनी ने उनके साथ किया था, कुलदीप का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिये अच्छी खबर है, क्योंकि इस साल टी-20 विश्वकप है, अगर आगे उनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा, तो फिर टूर्नामेंट में भारत के लिये ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।