आर-पार के मूड में चाचा शिवपाल, अखिलेश पर सीधा हमला, कहा पार्टी से निकाल दे

शिवपाल यादव ने कहा अखिलेश यादव मुझे पार्टी से निकालने में देर ना करें, उन्होने जिस तरह का बयान दिया है, वो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं, मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं।

New Delhi, Apr 21 : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सियासी रिश्तों में कड़वाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही, इस बीच चाचा शिवपाल ने अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है, उन्होने कहा कि अगर उनको लगता है कि मैं बीजेपी में हूं, तो मुझे पार्टी से निकाल दें।

Advertisement

अखिलेश यादव पर पलटवार
दरअसल अखिलेश यादव ने आगरा के एक कार्यक्रम में कहा था कि चाचा शिवपाल यादव बीजेपी के संपर्क में हैं, शिवपाल ने अखिलेश यादव के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि मैंने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर इलेक्शन लड़ा,  अगर उन्हें ऐसा लगता है, तो वो तुरंत इस पर निर्णय लें, मुझे विधानमंडल दल से बाहर कर दें।

Advertisement

मुझे पार्टी से निकाल दें
शिवपाल यादव ने कहा अखिलेश यादव मुझे पार्टी से निकालने में देर ना करें, shivpal (1) उन्होने जिस तरह का बयान दिया है, वो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं, मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं, मैं सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, और सपा के 111 विधायकों में से एक हूं, ऐसे में वो मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं।

Advertisement

आजम खान के परिवार से मिलेंगे शिवपाल
शिवपाल यादव ने सपा नेता आजम खान के साथ किये जा रहे व्यवहार की भी आलोचना की, जो लंबे समय से जेल में बंद हैं, बुधवार को रामपुर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आजम परिवार से मिलने पर शिवपाल ने कहा कि shivpal yadav राजनीति में शिष्टाचार मुलाकातें होती रहती है, मैं भी जल्द ही उनसे मिलने की कोशिश करुंगा, उनका परिवार मेरे संपर्क में है, शिवपाल यादव ने कहा चुनाव से पहले मैं आजम खान से जेल में मिला था, उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था, उनके जैसे बड़े नेता के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वो सही नहीं है, राजनीति में प्रतिशोध की घटनाएं नहीं होनी चाहिये।