मातोश्री हनुमान चालीसा विवाद- नवनीत राणा और उनके पति को भेजा गया जेल, राजद्रोह का भी केस

इस पूरे घटनाक्रम पर नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने मीडिया से कहा कि दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

New Delhi, Apr 24 : निर्दलीय सांसद नवनीत राणा तथा उमके विधायक पति रवि राणा को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है, बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नवनीत और उनके पति रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं 29 अप्रैल को उनकी बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई होगी, जबकि मुंबई पुलिस को अपना पक्ष रखने के लिये 27 अप्रैल को समय दिया गया है, नवनीत और उनके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है, उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में दखल देने का आरोप लगा है।

Advertisement

वकील ने क्या कहा
इस पूरे घटनाक्रम पर नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने मीडिया से कहा कि दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है,  उनके खिलाफ 353 के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज किया गया है, आवास पर हुई घटना के संबंध में 353 का आरोप लगाया गया है, तो कोई कारण नहीं है कि धारा 500 की पहली एफआईआर में वो आरोप क्यों नहीं जोड़ा गया, गिरफ्तारी ज्ञापन में भी धारा 353 नहीं दिखाया गया है।

Advertisement

राजद्रोह का केस
वकील ने आगे बताया कि पहली बार सरकारी वकील प्रदीप घरात ने स्पष्ट रुप से पुलिस विभाग के निर्देश पर तर्क दिया कि आरोपित का मामला 124ए के तहत आता है, जो राजद्रोह है, जब उन्हें रिमांड आवेदन के उस विशेष भाग या उन शब्दों को दिखाने के लिये बुलाया गया, जिसमें आरोपित द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति असंतोष दिखाने के लिये कहा गया था, तो वो बुरी तरह विफल रहे। रिजवान मर्चेंट ने कहा कि सरकारी वकील एक भी शब्द नहीं दिखा पाये, जो राणा दंपत्ति ने कथित तौर पर कहा था, रिमांड अर्जी का सिर्फ इतना ही सार था कि उन्होने हनुमान चालीसा का जाप करने के उद्देश्य से यहां आने की तैयारी की थी, इसलिये हनुमान चालीसा पाठ धारा 153ए के तहत नहीं आता, ये पूरा मामला फर्जी है, उन्हें एहसास है कि वो कमजोर जमीन पर खड़े हैं, वो जमानत पर रिहा होने की संभावना के बारे में जानते हैं, इसलिये उन्होने दूसरी एफआईआर तैयार की है।

Advertisement

क्या है मामला
आपको बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस Navneet Rana ने शनिवार रात गिरफ्तार किया था, दोनों मातोश्री में हनुमान चालीसा पढने जा रहे थे, इन दोनों ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाया है।