प्रियंका से 2 cr की पेटिंग खरीदने के लिये किया गया था मजबूर, उसी पैसे से सोनिया गांधी का इलाज

ईडी की चार्जशीट के अनुसार राणा कपूर ने दावा किया कि दिवंगत मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने बाद में उन्हें गोपनीय रुप से बताया कि बिक्री से हासिल राशि का इस्तेमाल गांधी परिवार ने न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज के लिये किया था।

New Delhi, Apr 24 : प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है, राणा कपूर ने कहा कि उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा से एमएफ हुसैन की पेटिंग खरीदने के लिये मजबूर किया गया था, इस राशि का इस्तेमाल गांधी परिवार ने न्यूयॉर्क में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाज के लिये किया था।

Advertisement

पद्म भूषण सम्मान दिलाने का वादा
पूछताछ के दौरान राणा कपूर ने ईडी को ये भी बताया कि उन्हें तत्कालीन पेट्रोलियम मिनिस्टर मुरली देवड़ा ने गांधी परिवार के साथ संबंध बनाने और पद्म भूषण सम्मान दिलाने का भी वादा किया था, मुरली देवड़ा ने कहा था कि sonia rahul अगर वो प्रियंका गांधी से पेंटिंग नहीं खरीदते हैं, तो गांधी परिवार से रिश्ते बिगड़ सकते हैं, ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में स्पेशल कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसके मुताबिक राणा कपूर ने कहा कि उन्होने 2 करोड़ रुपये का चेक दिया था।

Advertisement

इलाज में पैसे इस्तेमाल
ईडी की चार्जशीट के अनुसार राणा कपूर ने दावा किया कि दिवंगत मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने बाद में उन्हें गोपनीय रुप से बताया कि बिक्री से हासिल राशि का इस्तेमाल गांधी परिवार ने न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज के लिये किया था, राणा कपूर ने ये भी बताया कि सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि सोनिया गांधी के इलाज के लिये सही समय पर गांधी परिवार की मदद करके उन्होने अच्छा काम किया है, पद्म भूषण पुरस्कार के लिये उनके नाम पर विधिवत विचार किया जाएगा।

Advertisement

पेटिंग के लिये बार-बार मनाया
चार्जशीट के अनुसार मुरली देवड़ा ने पेटिंग खरीदने के लिये राणा कपूर को बार बार मनाने की कोशिश की थी, उनसे कहा था कि इससे इंकार करने पर गांधी परिवार से संबंध बनाने का मौका नहीं मिलेगा, priyanka-gandhi-3 (1) ये उन्हें पद्म सम्मान से सम्मानित करने की राह को भी रोकेगा, ईडी को दिये बयान में राणा कपूर ने बताया कि मुरली देवड़ा ने रात्रिभोज के दौरान कहा था कि पेटिंग खरीदने में इंकार करने का उन पर और यस बैंक पर प्रतिकूल असर हो सकता है, इस खुलासे के बाद देश में एक बार फिर सियासत गरमा सकती है, मार्च 2020 में गिरफ्तारी के बाद से राणा कपूर न्यायिक हिरासत में है।