मई 2022 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले हफ्ते में लगातार 4 दिन छुट्टी, देखिये लिस्ट

मई के शुरुआत में 4 दिन लगातार बैकों की छुट्टी रहेगी, बैंकों की छुट्टियां राज्यों तथा स्थानीय त्योहार के मुताबिक अलग-अलग दिन होती है, बैंक की छुट्टियां आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के आधार पर होती है।

New Delhi, Apr 29 : अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है, एक दिन बाद मई का नया महीना शुरु हो जाएगा, इस महीने यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरुर देख लीजिए, ताकि आपको आने वाले समय में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, आरबीआई की ओर से मई 2022 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

Advertisement

पहले हफ्ते में 4 दिन बैंक बंद
मई के शुरुआत में 4 दिन लगातार बैकों की छुट्टी रहेगी, बैंकों की छुट्टियां राज्यों तथा स्थानीय त्योहार के मुताबिक अलग-अलग दिन होती है, बैंक की छुट्टियां आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के आधार पर होती है, SBI bank छुट्टियों की लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है, इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और शनिवार-रविवार की भी छुट्टियां कैलेंडर में होती है।

Advertisement

ग्राहकों से अनुरोध
मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन मोड में बैंक का कामकाज जारी रहेगा, छुट्टियों को लेकर बैंक पहले ही ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि bank sbi संबंधित महीने में पहले से ही छुट्टियों का ध्यान रखें, ग्राहकों को उन दिनों का जरुर ध्यान रखना चाहिये, जिस पर आपके शहर या प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

मई में छुट्टी
1 मई- मजदूर दिवस, पूरे देश में बैंक बंद, इस दिन रविवार की भी छुट्टी
2 मई- परशुराम जयंती- कई राज्यों में छुट्टी
3 मई- ईद-उल फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईल उल फितर (तेलंगाना)
8 मई- रविवार
9 मई- गुरु रबिन्द्रनाथ जयंती- पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
14 मई- दूसरे शनिवार पर बैकों का अवकाश
15 मई- रविवार
16 मई- बुध पूर्णिमा
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजारुल इस्माल जन्मदिवस (सिक्किम)
28 मई- चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
29 मई- रविवार

https://youtu.be/076yy_glynA

Tags :