नवनीत राणा को जेल से ले जाया गया अस्पताल, इस गंभीर समस्या से जूझ रही

मुंबई पुलिस नवनीत राणा को लेकर जेजे अस्पताल पहुंची है, जहां उनका सीटी स्कैन कराया जाएगा, इससे पहले नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया था, कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।

New Delhi, May 04 : महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर आज 4 मई को फैसला होना है, इससे पहले नवनीत को मुंबई के भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया है, आपको बता दें कि राणा दंपत्ति की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान के बाद जमकर हंगामा हुआ था, इसके बाद दोनों को हिरासत में लेने के बाद गिरप्तार कर लिया गया था।

Advertisement

ले जाया गया अस्पताल
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस नवनीत राणा को लेकर जेजे अस्पताल पहुंची है, जहां उनका सीटी स्कैन कराया जाएगा, इससे पहले नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया था, navneet rana 1 कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, इसको लेकर रिजवान ने बाइकुला जेल सुपरिटेंडेट को लेटर लिखा था।

Advertisement

स्पोंडिलोसिस से जूझ रही नवनीत
नवनीत राणा की तबीयत को लेकर जेल प्रशासन को लिखे गये लेटर में रिजवान मर्चेंट ने कहा था कि सांसद स्पोंडिलोसिस से जूझ रही है, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, साथ ही लेटर में ये भी कहा गया था navneet rana2 कि लंबे समय तक नवनीत को फर्श पर बैठने और सोने के लिये मजबूर किया गया, ऐसे में स्पोंडिलोसिस की वजह से उनका दर्द बढ गया है, सीटी स्कैन के बिना आगे का इलाज नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

हनुमान चालीसा पढने की घोषणा
आपको बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने 23 अप्रैल को सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, Navneet-Rana-1 (1) हालांकि राणा दंपत्ति ने बाद में हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना को रद्द कर दिया, शिवसेना कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गये थे, उन्होने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था।

अलग-अलग जेलों में बंद हैं राणा दंपत्ति
इसके बाद मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, बाद में उनमें राजद्रोह का भी मुकदमा जोड़ा गया, इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर 24 अप्रैल को मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया गया, Navneet Rana जहां से राणा दंपत्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसके बाद रविवार देर रात नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया, जबकि उनके पति रवि राणा को पहले ही आर्थर रोड जेल ले जाया गया, लेकिन वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल भेज दिया गया।