अभी से हो गया फैसला, IPL 2022 के प्लेऑफ में इन 4 टीमों का स्थान पक्का!

आईपीएल-15 में सबसे ज्यादा प्रभाव दो नई टीमों ने छोड़ा है, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

New Delhi, May 07 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल सीजन 15 अब धीरे-धीरे नॉकआउट स्टेज की ओर बढ रहा है, 10 टीमों में से दो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि बाकी 8 अभी भी अंतिम चार में पहुंचने की कोशिश कर रही है, हालांकि आईपीएल की मौजूदा प्वाइंट टेबल को देखते हुए बहुत कुछ साफ नजर आ रहा है, इस साल कौन सी 4 टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में एक-दूसरे से टकराएगी।

Advertisement

गुजरात-लखनऊ की राह आसान
आईपीएल-15 में सबसे ज्यादा प्रभाव दो नई टीमों ने छोड़ा है, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है, इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, गुजरात को अंतिम 4 में पहुंचने के लिये सिर्फ 1 जीत की जरुरत है, वहीं लखनऊ की टीम दो जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, इस समय गुजरात 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं लखनऊ की टीम 10 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Advertisement

आरसीबी-राजस्थान भी रेस में
वहीं तीसरी और चौथी टीम राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी हो सकती है, राजस्थान 10 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं आरसीबी 11 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, rcb team इन दोनों ही टीमों को सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से टक्कर मिलने वाली है, इन तीनों ही टीमों के अब तक 10-10 अंक हैं।

Advertisement

बाहर हो चुकी 3 टीमें
आईपीएल प्लेऑफ से तीन टीमें लगभग बाहर हो चुकी है, इनमें सबसे पहले मुंबई इंडियंस का नाम आता है, वहीं प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम सीएसके है, इसके अलावा तीसरी टीम केकेआर बनने को तैयार है, 10 मैचों में 8 अंकों के साथ ये टीम नीचे से तीसरे नंबर पर है, अब इसका भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल हो चुका है।