
धर्मेंद्र के पोते करण ने चोरी छिपे कर ली सगाई? ये हैं देओल परिवार की होने वाली बहू!

सनी देओल के बेटे करण देओल को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करण ने अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी-छिपे सगाई कर ली है ।
New Delhi, May 14: सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली हे, वो जल्द शादी करने वाले हैं । ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है । ऐसा कहा जा रहा है कि सगाई बहुत जल्दबाजी में की गई है, जिसकी वजह धर्मेंद्र की खराब हालत को बताया जा रहा है । हालांकि इन खबरों में कितना सच है ये कहना मुश्किल है, लेकिन कौन हैं वो जिनसे सगाई की खबरें हैं उनके बारे में आपको आगे बताते हैं ।
गर्लफ्रेंड से सगाई
करण देओल फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं, एक्टर ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद उनकी एक और फिल्म ‘वेल्ले’ भी आई थी । हालांकि इन दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया, ना ही ये फैंस को पसंद आईं । करण इस समय अपनी फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग में बिजी हैं । इस बीच खबर आ रही है कि करण देओल ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड द्रिश्ना से सगाई कर ली है । दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि, अभी किसी तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन है द्रिश्ना?
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल ने जाने-मानेफिल्ममेकर बिमल रॉय की पड़पोती द्रिश्ना से सगाई की है । दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं । हालांकि, उनकी टीम ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है और कहा है कि करण देओल और द्रिश्ना बचपन के दोस्त हैं, उन दोनों की सगाई की खबर में कोई सच्चाई नहीं है ।
धम र्जी की तबीयत है खराब
कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब रहती है इसलिए दोनों की शादी जल्दी हो रही है । हाल ही में धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । फिलहाल, देओल परिवार की तरफ से तो कोई बयान नहीं आया है ।