बासी खाना आपको कर सकता है इतना बीमार, सेहत को नुकसान ही नुकसान है

भारतीय घरों में बासी खाना खाना कोई बड़ी बात नहीं । लेकिन क्‍या आप जानते हैं ये आपके लिए कितना हानिकारक हो सकता है । आगे पढ़ें, आंख खोलने वाले Facts …

New Delhi, Jul 25 : वैसे तो हमें हमेशा ताजा खाना ही खाना चाहिए, लेकिन अकसर खाना ज्‍यादा बन जाता है और हम उसे फ्रिज में रखकर बाद में खा ही लेते हैं । हममें से कई होंगे जिन्‍हे बासी रोटी, बासी चावल का स्‍वाद बहुत अच्‍छा लगता होगा । आजकल की लाइफस्‍टाइल में टाइम की कमी ने भी एक समय पर बनाए खाने को बाद में खाने के लिए मजबूर कर दिया है । कई बार वर्किंग लेडीज सब्‍जी काटना, फल काटना, आटा गूंदकर रखना जैसे कई काम एक रात पहले ही करके रख देती हैं ।

Advertisement

फूड प्‍वॉइजनिंग हो सकती है
बासी खाना खाने से आपको फूड प्‍वॉइजनिंग और लूज मोशन की समस्‍या हो सकती है । कई लोगों में गैस की प्रॉब्‍लम होती है जो बासी खाना खाने से और बढ़ जाती है । गर्मियों को लेकर एक खास बात ये है कि आप रात के वक्‍त बासी चावल तो बिलकुल ना खाएं, ये गलती आपको तब भारी पड़ जाएगी जब आप रात को एसी में सोएंगे और सुबह आपको बदहजमी की समस्‍या हो जाएगी । पीलिया और टायफायड के मामलों में भी कई बार बासी खाना ही बड़ी वजह होता है । तो अब आप ये गलती ना दोहराएं, जितना हो सके फ्रेश खाना बनाएं ।

Advertisement

कटी सब्जियां, फल आदि नुकसानदायक
कई बार हम ब्रेकफास्‍ट भी रात को ही बनाकर रख देते हैं । लेकिन जल्‍दी काम करने के लिए की गई ये तैयारियां हमारी सबसे बड़ी गलती भी बन सकती हैं । हैल्‍थ एक्‍सपर्ट के मुताबिक कटी हुई सब्जियां और फल हवा के संपर्क में आते ही रिएक्‍शन करने लगते हैं । उसमें मौजूद पोषक तत्‍व, विटामिन, मिनरल धीरे-धीरे करके खत्‍म हो जाते हैं । अब जब हम इन कटी हुई सब्जियों को कुक करते हैं तो न्‍यूट्रीशन और भी कम हो जाता है ।

Advertisement

पैक्‍ड फूड आइटम्‍स भी Safe नहीं
इसी तरह बाहर से लाए हुए जूस और पैक्‍ड फूड आइटम्‍स भी हैल्‍दी नहीं होते । पहले से तैयार रेडी टू ईट फूड भी सेहतमंद नहीं माना जाता । अगर आप ऐसा लगातार करते आ रहे हैं तो संभल जाएं, ये गलती बार-बार ना दोहराएं । जो भी खाना है तुरंत तैयार करें । खाना बनाने की तैयारी पहले से कर लें गैस के समय ज्‍यादा समय नहीं लगेगा और खाना भी एकदम ताजा और तुरंत तैयार हो जाएगा ।

पहले से आटा गूंदकर ना रखें
गुंदे हुए आटे को फ्रिज में रखना और फिर उसकी रोटी बाद में बनाना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है । इसलिए थोड़ा संभलकर काम करें । आटे में ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं जो पानी के साथ संपर्क में आने से बैक्‍टीरिया पैदा करते हैं । ताजा आटा गूंदने से ये हानिकारक नहीं होता । वहीं आटा देर तक गूंद कर फिर इस्‍तेमाल किया जाए तो ये हानिकारक हो सकता है ।