Gold Rate- सोने की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट, विशेषज्ञ ने कहा ज्वेलरी खरीदने का सही समय

पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट के बाद सोने का रेट पिछले तीन महीने के निचले स्तर पर चल रहा है।

New Delhi, May 18 : अगर आप भी शादियों के सीजन में सोने की ज्वेलरी या सोने से बनी कोई चीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर खरीददारी का ये सबसे सही समय है, दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट के बाद सोने का रेट पिछले तीन महीने के निचले स्तर पर चल रहा है, हालांकि चांदी के भाव में आज के कारोबारी सत्र में हल्की तेजी देखी जा सकती है।

Advertisement

एमसीएक्स और सर्राफा बाजार दोनों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को सोने का भाव गिरकर 50,105 रुपये पर पहुंच गया है, एमसीएक्स पर ही चांदी भी टूटकर 60885 रुपये प्रति किलो के स्तर पर चल रही है, दूसरी तरफ बुधवार सुबह सर्राफा बाजार में भी सोने के रेट में गिरावट देखी गई है।

Advertisement

3 महीने का सबसे निचला स्तर
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार सुबह सोने का रेट गिरकर 50297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, एमसीएक्स तथा सर्राफा बाजार में ये सोने का तीन महीने का सबसे निचला स्तर है, Gold ऐसे में एक्सपर्ट भी सोने की खरीददारी के लिये सटीक समय होने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ 999 प्योरिटी वाली चांदी 60961 रुपये प्रति किलो के स्तर पर चल रही है।

Advertisement

ज्वेलरी स्टॉक कर सकते हैं सुनार
एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले दिनों शुद्ध सोने का रेट 52 हजार प्रति 10 ग्राम था, अब इसके 50 हजार के स्तर पर आना हैरान करने वाला नहीं है, सोने का भाव 50 से 52 हजार रुपये के बीच हो, तो गोल्ड खरीदना सही फैसला रहेगा, Gold1 आने वाले समय में कुछ सुनार कीमत बढने की आस में ज्वेलरी स्टॉक कर सकते हैं, इसलिये ये सही समय है, ब्याज दर बढने से सोने की कीमत में गिरावट आई है।

22 कैरेट वाला सोना 46072
बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 50096 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46072 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है, इसी तरह 20 कैरेट सोने का भाव 37723 रुपये तथा 14 कैरेट 29424 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।