IPL इतिहास की 5 सबसे बड़ी साझेदारी, 3 में विराट कोहली का नाम, जान लीजिए रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों में 140 रन और केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया।

New Delhi, May 19 : केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहे, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, टीम ने 20 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये 210 रन बनाये, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों में 140 रन और केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया, आईपीएल में पहली बार किसी टीम ने बिना विकेट खोये पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की है।

Advertisement

सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
आईपीएल इतिहास में ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी हुई है, इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच 185, गौतम गंभीर और क्रिस लिन के बीच नाबाद 184 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है, इसके अलावा ये किसी भी विकेट के लिये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले विराट और डिविलियर्स के बीच 229 रनों की साझेदारी हो चुकी है, फिर दूसरे नंबर पर भी विराट और डिविलियर्स ही हैं, जिन्होने नाबाद 215 रनों की साझेदारी की थी।

Advertisement

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली- एबी डिविलियर्स – 229 रन- गुजरात लायंस के खिलाफ- 2016
विराट कोहली- एबी डिविलियर्स – 215 रन नाबाद- मुंबई इंडियंस के खिलाफ- 2015
क्विंटन डिकॉक-केएल राहुल- 210 रन नाबाद- केकेआर के खिलाफ- 2022
एडम गिलक्रिस्ट- शान मार्श- 206 रन- आरसीबी के खिलाफ- 2011
क्रिस गेल- विराट कोहली- 204 रन नाबाद- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ- 2012

Advertisement

सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
क्विंटन डिकॉक-केएल राहुल- नाबाद 210
जॉनी बेयरस्टो-डेविड वॉर्नर- 185
गौतम गंभीर- क्रिस लिन- 184 नाबादQuinton de Kock KL Rahul
केएल राहुल-मयंक अग्रवाल- 183
ऋतुराज गायकवाड़- डेवोन कॉनवे- 182
शेन वॉटसन- फाफ डुप्लेसिस- 181 नाबाद