गुस्से में तमतमा गई राबड़ी देवी, अपने ही कार्यकर्ता को लगाया थप्पड़, वीडियो

सीबीआई की छापेमारी की खबर आते ही बड़ी संख्या में सुबह से ही राजद कार्यकर्ता राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जमा हो गये, वो लगातार जांच एजेंसी तथा मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रर्शन कर रहे थे।

New Delhi, May 21 : बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने शुक्रवार को अपना आपा खो दिया, राजद के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ लगा दिया, दरअसल कायकर्ता पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर उस समय विरोध-प्रदर्शन कर रहा था, जब सीबीआई की छापेमारी चल रही थी, सीबीआई टीम ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में नया केस दर्ज करते हुए 6 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement

कार्यकर्ता इक्ट्ठे हो गये
सीबीआई की छापेमारी की खबर आते ही बड़ी संख्या में सुबह से ही राजद कार्यकर्ता राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जमा हो गये, वो लगातार जांच एजेंसी तथा मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रर्शन कर रहे थे, जब जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शाम कोराबड़ी आवास से बाहर निकलने की कोशिश की, तो उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।

Advertisement

शांत करने राबड़ी देवी निकली
पटना पुलिस को भी प्रदर्शन कर रहे भीड़ को तितर-बितर करने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा, वीडियो में साफ दिख रहा है, कि राबड़ी देवी पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिये बाहर निकली, जो हंगामा कर रहे थे, सीबीआई टीम को निकलने से रोक रहे थे, हालांकि इस दौरान अचानक उन्होने अपना आपा खो दिया, एक कार्यकर्ता के बाद दूसरे को भी थप्पड़ जड़ दिया।

Advertisement

लोगों को समझाते रहे
घटना के समय राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप भी वहां मौजूद थे, दोनों वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद वो पीछे हटे, तब जाकर सीबीआई टीम वहां से निकली, पूर्व सीएम राबड़ी देवी को उनके पति लालू यादव के रेलमंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज नये केस में आरोपित बनाया गया है। सीबीआई एफआईआर के अनुसार लालू-राबड़ी की दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी 17 आरोपियों की सूची में शामिल है, आरोप के मुताबिक 2004 से 2009 तक लालू जब केन्द्रीय रेल मंत्री थे, तो रेलवे में नौकरी के बदले में यादव परिवार को कई संपत्तियां दी गई, सीबीआई ने शुक्रवार सुबह-सुबह आरोपियों से जुड़े दिल्ली, पटना और गोपालगंज के 16 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया, मामले में राबड़ी देवी से 12 घंटे पूछताछ की गई।