‘मातोश्री मस्जिद है, जहां हनुमान चालीसा पढने से रोका गया’, उद्धव के खिलाफ राज ठाकरे का बड़ा ऐलान

मैं पूछना चाहता हूं, कि क्या मातोश्री मस्जिद है, जो उन्हें हनुमान चालीसा पढने से रोका गया, राज ठाकरे ने कहा उसके बाद राणा दंपत्ति और शिव सैनिकों के बीच क्या हुआ, ये तो सभी जानते हैं।

New Delhi, May 23 : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को पुणे ने एक रैली को संबोधित किया है, उन्होने कहा कि जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिये कहा, तो राणा दंपत्ति ने कहा कि वो मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, मैं पूछना चाहता हूं, कि क्या मातोश्री मस्जिद है, जो उन्हें हनुमान चालीसा पढने से रोका गया, राज ठाकरे ने कहा उसके बाद राणा दंपत्ति और शिव सैनिकों के बीच क्या हुआ, ये तो सभी जानते हैं।

Advertisement

औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग
इस दौरान राज ठाकरे ने अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता की भी मांग की, उन्होने कहा मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं, कि जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लाएं, जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी लागू करेंगे, औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए।

Advertisement

विवाद में नहीं पड़ना चाहता
मनसे प्रमुख ने कहा कि मैंने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के बारे में ट्वीट किया था, मैंने जानबूझकर बयान दिया, ताकि सभी को अपनी प्रतिक्रिया देने की अनुमति मिल सके, जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वो मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला लिया, उन्होने अयोध्या दौरा रद्द होने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

Advertisement

उद्धव का भाषण बचकाना
राज ठाकरे ने इस दौरान अपने चचेरे भाई तथा सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधे तौर पर हमला किया, उन्होने उद्धव के भाषण को बचकाना बताते हुए कहा कि मुझे उनके असली हिंदू वाले दावे पर हंसी आती है, uddhav thakrey दरअसल हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू को लेकर बयान दिया था, अब राज ठाकरे ने कहा कि मुझे हंसी आती है और ये पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद है या मेरी।