ओवैसी के मुगलों की बीवियों वाले ट्वीट पर बीजेपी नेताओ का पलटवार, ‘मुस्लिमों का भस्‍मासुर’ बताया

मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच ओवैसी की बयानबाजी लगातार चर्चा में है । अब उन्‍होंने मुगलों की बीवियों वाला एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सियासत गरमा दी है ।

New Delhi, May 25: देश में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान खूब चर्चा में है । ओवैसी ने एक दिन पहले ही ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत के मुसलमानों का मुगलों के साथ कोई भी संबंध नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? ओवैसी के इस ट्वीट के बाद विवाद इतना बढ़ गया और बीजेपी नेताओं ने ओवैसी को अपने तरीके से जवाब भी देना शुरू कर दिया है ।

Advertisement

ओवैसी पर बीजेपी नेता भड़के
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा जवाब दिया है । सिंह ने कहा कि, मेरा मानना है कि ओवैसी भारत की सामाजिक समरसता को तोड़ना चाहते हैं। ये बयान नहीं है, बल्कि भारत के सनातन को वो गाली देने का काम कर रहे हैं । गिरिराज सिंह के अलावा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ओवैसी पर जमकर हमला बोला । उन्होंने ओवैसी को मुस्लिमों का भस्मासुर बता डाला । कहा कि, अगर यहां के मुसलमानों का मुगलों से कोई संबंध नहीं था तो मुगलों के स्मारकों पर आप क्यों बड़े जोर से हल्ला मचाने लगते हो ।

Advertisement

ओवैसी का तंज
एक ओर जहां बीजेपी नेता ओवैसी को उनके ट्वीट के लिए घेर रहे हैं, वहीं Asaduddin owaisiअसदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है । ओवैसी ने कहा कि, महंगाई के लिए मुगल और बेरोजगारी के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है । ओवैसी ने कहा कि इनको सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है । देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का औरंगजेब जिम्मेदार है, बादशाह अकबर जिम्मेदार है कीमतों में इजाफा होने का और शाहजहां नौजवानों में बेरोजगारी का जिम्मेदार है ।

Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार विवाद
देश में इन दिनों मंदिर-मस्जिद का बड़ा विवाद जारी है । एक ओर ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं कुतुब मीनार को विष्‍णु स्‍तंभ बताकर यहां पूजा की अनुमति मांगी जा रही है । इन्‍हीं मुद्दों को लेकर हिंदू और मुस्लिम पैरोकार आमने सामने आ गए हैं । हालांकि इन दोनों ही मामलों के बीच तीखी बयानबाजी भी हो रही है, जिससे सियासत गरमाई हुई है । उम्‍मीद है ये नेता अपनी जिम्‍मेदारी समझते हुए देश के सामाजिक ताने बाने को उकसाने का काम नहीं करेंगे ।