जून 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करलें लिस्ट

आरबीआई हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है, इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है।

New Delhi, May 29 : बैंक से जुड़े ज्यादातर काम आजकल ऑनलाइन ही हो जाते हैं, बावजूद इसके कुछ काम ऐसे भी हैं, जिनके लिये आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ता है, अगर आपको भी अगले महीने यानी जून में बैंक ब्रांच जाने की जरुरत है, तो फिर ये खबर आपके लिये महत्वपूर्ण है, दरअसल जून में त्योहारों, जयंती या खास दिवस की वजह से बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, आइये जानते हैं कि किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

बैंक छुट्टी
आरबीआई हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है, इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे, SBI bank मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जून महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस सूची में दूसरा तथा चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

Advertisement

छुट्टियों की लिस्ट
2 जून (गुरुवार)- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में बैंक बंद
3 जून (शुक्रवर)- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस- पंजाब
5 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार)- पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती- ओडिशा, चंडीगढ, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार)- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/ गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन- ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार)- खारची पूजा- त्रिपुरा
25 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार)- रेमना नी- मिजोरम

Advertisement

अलग-अलग लिस्ट
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूची के मुताबिक विभिन्न राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है, ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती है, इसका मतलब ये हुआ कि छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती, बल्कि संबंधित राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती है, सिर्फ हर दूसरे या चौथे शनिवार, या सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है, साथ ही गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं।

Tags :