आशीष नेहरा ने IPL में बना दिया महारिकॉर्ड, इस मामले में बने पहले भारतीय

आशीष नेहरा एक मात्र भारतीय कोच इस लिस्ट में हैं, जिन्होने आईपीएल खिताब जीता है, इसको लेकर जब हार्दिक पंड्या ने आशीष नेहरा को बताया कि वो पहले भारतीय हैं, जो अपनी कोचिंग में टीम को ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे।

New Delhi, May 30 : आईपीएल में कई भारतीय कप्तानों ने ट्रॉफी उठाई है, लेकिन आईपीएल 2022 से पहले तक कोई ऐसा भारतीय कोच नहीं था, जिसने आईपीएल की ट्रॉफी अपनी टीम को जिताई हो, हालांकि अब ये रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम दर्ज हो गया है, आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच नेहरा थे, जिनकी कोचिंग में गुजरात ने पहली बार खिताब जीता।

Advertisement

सभी विदेशी कोच
आपको बता दें कि आईपीएल के इससे पहले 14 सीजन खेले गये थे, सभी सीजन में विदेश हेड कोच थे, जिनकी टीम विजेता रही, जिसमें सबसे ज्यादा 4 बार स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया, 3 बार महेला जयवर्धने ये करिश्मा कर चुके हैं, ट्रेवर बैलिस 2 बार हेड कोच के रुप में टीम को जीत दिला चुके हैं, इसके अलावा एक-एक बार टॉम मूडी, रिकी पोटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन, और शेन वॉर्न ने ट्रॉफी जीती है।

Advertisement

पहले भारतीय कोच
आशीष नेहरा एक मात्र भारतीय कोच इस लिस्ट में हैं, जिन्होने आईपीएल खिताब जीता है, इसको लेकर जब हार्दिक पंड्या ने आशीष नेहरा को बताया कि वो पहले भारतीय हैं, जो अपनी कोचिंग में टीम को ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे, इस पर नेहरा ने कहा कि वो इस बात से अनजान थे कि ऐसा कुछ है, उन्होने ये भी बताया कि मैंने अभी तक ट्रॉफी हाथ भी नहीं लगाया है, ये बात आईपीएल 2022 के ट्रॉफी सेलिब्रेशन के बाद हुई।

Advertisement

7 विकेट से फाइनल विजयी
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाये, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने आसानी से 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही थी, पहले ही सीजन में टीम विजयी रही।