हार्दिक पटेल संपत्ति- राजनीति में आने से पहले थे ‘बेरोजगार’, अब जीते हैं ऐसी लाइफ

अहमदाबाद के वीरमगाम में जन्मे हार्दिक पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा वीरमगाम के दिव्य ज्योति स्कूल से की, फिर 2010 में सहजानंद कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली।

New Delhi, Jun 02 : पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, 2 जून को बीजेपी में शामिल हो रहे हार्दिक 18 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं, इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक के इस फैसले ने सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है, चुनाव से ठीक पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है, तो ये कदम बीजेपी के लिये फायदेमंद हो सकता है, हार्दिक पटेल गुजरात की सियासत का बड़ा नाम हैं, जो पाटीदार आंदोलन के बाद सुर्खियों में आये, उन्होने नवनिर्माण सेना का गठन किया, बाद में 2019 में कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन इसी साल कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया, हार्दिक ने पिछले कुछ सालों में काफी शोहरत हासिल की है, लेकिन क्या आपको बता है कि हार्दिक कितने पढे-लिखे हैं, कितना कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है, आइये उनके बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

हार्दिक की शिक्षा
अहमदाबाद के वीरमगाम में जन्मे हार्दिक पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा वीरमगाम के दिव्य ज्योति स्कूल से की, hardik patel फिर 2010 में सहजानंद कॉलेज से बीकॉम की डिग्री ली, कॉलेज के दिनों में ही हार्दिक पटेल छात्रसंघ राजनीति में आ गये, उन दिनों हार्दिक ने छात्रसंघ महासचिव के लिये चुनाव लड़ा था, और निर्विरोध जीते थे।

Advertisement

घर-परिवार
हार्दिक के पिता व्यापारी हैं, कॉलेज के दिनों में ही हार्दिक काम में पापा की मदद करने लगे थे, अहमदाबाद में हार्दिक का निजी आवास है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं, हार्दिक शादी के बाद अपनी पत्नी और मातापिता के साथ रहते हैं। कॉलेज के दिनों में हें हार्दिक ने एक पोर्टेबल वॉटर स्टैंड बनाया था, जो बस स्टैंड पर समाज सेवा के लिये था, हार्दिक की कमाई पिता के व्यापार से ही होती थी, हालांकि अब वो पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं।

Advertisement

लाइफस्टाइल
पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक वो करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, हालांकि हार्दिक को पहचान एक बेरोजगार युवा के तौर पर मिली थी, hardik patel (1) जो पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर चर्चा में आये थे, वो एक साधारण परिवार से हैं, जिन्होने हमेशा सादगी से जीवन जिया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अब हार्दिक का रहन-सहन बदल गया है, हार्दिक के दो साथी केतन पटेल और चिराग पटेल ने उन पर पाटीदार आंदोलन में आये फंड के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया था।