IAS बनने की खुशी में बांट दी मिठाई, इंटरव्यू दिये, फिर सच सामने आने पर सीधे पहुंचा अस्पताल

उत्तम भारद्वाज ने अपना रोल नंबर और पिता का नाम देखे बिना ही पूरी परिवार के साथ मीडिया को बता दिया, कि वो आईएएस बन गये हैं।

New Delhi, Jun 03 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को घोषित हो चुका है, रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ कैंडिडेट के चेहरों पर खुशी की झलक है, तो कुछ के चेहरे पर निराशा, लेकिन बुलंदशहर के रहने वाले उत्तम भारद्वार अपनी गलती की वजह से अस्पताल पहुंच गये, दरअसल उत्तम ने अपना रोल नंबर और पिता का नाम देखे बिना ही पूरी परिवार के साथ मीडिया को बता दिया, कि वो आईएएस बन गये हैं, उत्तम ने बताया कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट में 121वीं रैंक मिली है।

Advertisement

24 घंटे बाद सच आया सामने
ये बात सुनकर उत्तम भारद्वाज का परिवार खुशियां मनाने लगा, पूरे परिवार ने पूरे इलाके में मिठाई भी बांट दी, सभी रिश्तेदारों को बेटे के आईएएस बनने की खुशखबरी भी दे दी, जैसे ही ये बात फैली, तो उत्तम भारद्वाज को बधाई देने वालों का तांता लग गया, बधाई का ये सिलसिला 24 घंटे तक चला, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद सच्चाई सबके सामने आई, तो सभी के होश उड़ गये, दरअसल सिविल सेवा परीक्षा बुलंदशहर के उत्तम भारद्वाज ने नहीं बल्कि हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली छात्रा उत्तम भारद्वाज ने पास किया था।

Advertisement

विदेश मंत्रालय में तैनात हैं उत्तम
आपको बता दें कि उत्तम भारद्वाज मूल रुप से बुलंदशहर जिले के देवीपुरा के रहने वाले हैं, वर्तमान में वो दिल्ली में विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं, उत्तम के पिता नवीन कुमार विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता हैं, उनकी तैनाती इस समय मुरादाबाद में है, वर्तमान में वो मुरादाबाद के मझोला के बिजली घर की कॉलोनी में रहते हैं, उत्तम भारद्वाज का सिविल सेवा परीक्षा का ये पहला प्रयास था।

Advertisement

कैसे हुआ कंफ्यूजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सारा कंफ्यूजन एक रोल नंबर की वजह से हुआ, दरअसल बुलंदशहर निवासी उत्तम भारद्वाज ने गलती से आखिरी डिजिट गलत डाल दिया, उन्होने अपना नाम देखा, तो लगा कि सफलता उनके हाथ लगी है, जबकि हरियाणा की छात्रा ने उस रोल नंबर पर दावा ठोका, तो बुलंदशहर वाले उत्तम हैरान रह गये, आपको बता दें कि उत्तम का रोल नंबर 3516894 है, वहीं हरियाणा निवासी छात्रा का रोल नंबर 3516891 है।

अस्पताल में भर्ती
उत्तर भारद्ववाज के सामने जब ये सच आया, तो वो अस्पताल में भर्ती हो गये, रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उत्तम को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है, लेकिन अब उनके परिजन मीडिया के सवालों से बच रहे हैं, हालांकि उत्तम भारद्वाज ने एक चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। उन्होने लिखा, मैं उत्तम, अपने दिल की गहराइयों से कह रहा हूं कि मुझे दुख है कि मेरी दस्तावेज दारी में रोल नंबर को नोट करते समय मेरी गलती के चलते यूपीएससी सीएससी 2021 में मेरे चयन होने की गलत सूचना फैल गई थी, कृपया मुझे इस गलती के लिये माफ करें।