क्या टूटने की ओर बढ रहा है पाकिस्तान, इमरान के दावे के बीच क्या हैं हालात?

पूर्व पीएम इमरान खान ने एक टीवी चैनल बोल न्यूज को दिये इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के डिफाल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है, ये पाक और सेना की असली समस्या है।

New Delhi, Jun 05 : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों उथल-पुथल का माहौल है, एक तरफ महंगाई की वजह से हाय-तौबा मची हुई है, दूसरी ओर पाक के बंटवारे को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान के बयान पर सियासत गरमई हुई है, इमरान खान ने एक हालिया टीवी इंटरव्यू में पीएम शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पर गलत फैसले लेने का आरोप लगाया था, उन्होने कहा था कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो पाक तीन टुकड़ों में बंट जाएगा, इमरान ने जो बातें कही है, दुनिया भर के थिंक टैंक उसकी आशंका बहुत पहले ही जता चुके हैं, पूरे पाक और उसके अलग-अलग प्रांतों में दिनों-दिन तरह तरह से हालात बिगड़ रहे हैं, वो भी इसी तरफ इशारा कर रहा है।

Advertisement

डिफाल्ट होने का खतरा
पूर्व पीएम इमरान खान ने एक टीवी चैनल बोल न्यूज को दिये इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के डिफाल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है, ये पाक और सेना की असली समस्या है, अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया, imran khan तो मैं आपको लिखकर दे रहा हूं कि वो नष्ट हो जाएंगे, सबसे पहले सेना ही इसका शिकार होगी, उन्होने चेतावनी दी, कि एक बार जब देश बर्बाद हो जाएगा, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से कहेगा कि हम परमाणु हथियार छोड़ दें, जैसा कि 1990 के दशक में यूक्रेन ने किया था।

Advertisement

खुदकुशी के कगार पर
इमरान खान ने कहा था कि इस तरह पाक खुदकुशी के कगार पर है, देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा, उन्होने आरोप लगाया कि विदेशों में भारतीय थिंक टैंक ब्लूचिस्तान को अलग करने की योजना बना रहा है, imran khan भारतीय थिंक टैंक के पास योजनाएं हैं, इसलिये मैं उन्हें चेतावनी दे रहा हूं, इमरान खान ने हालांकि विस्तार से नहीं बताया कि पाक किस तरह टुकड़ों में बंट जाएगा, लेकिन इसने 1971 की यादें ताजा कर दी, जब पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया था।

Advertisement

4 रीजन
टीओआई की रिपोर्ट बताती है कि पाक में 4 अलग रीजन है, जिनकी अलग भाषाएं और संस्कृति है, अफगानिस्तान से लगा खैबर पख्तूनख्वा है, ईरान सीमा से लगा ब्लूचिस्तान है, इसके अलावा भारत से सटा सिंध और पंजाब प्रांत है, दुनिया भर के थिंक टैंकों की बरसों से ये राय रही है, कि अगर पाक में अमन कायम करना है, तो उसे 4 अलग-अलग हिस्सों में बांटना होगा।