88 किलो चांदी, 1267 ग्राम सोना, जानिये कितनी संपत्ति की मालकिन है सोनिया गांधी?

सोनिया गांधी के पास सोने-चांदी के अलावा कई बांड हैं, एग्रीकल्चर जमीन है, इन सबसे ही इनकी कमाई बढती है, जैसा कि हलफनामे में बताया गया है।

New Delhi, Jun 13 : राजीव गांधी की पत्नी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जबरदस्त चर्चा में है, नेशनल हेराल्ड केस की वजह से गांधी परिवार खबरों में बना हुआ है, आइये जानते हैं कि सोनिया गांधी के पास कितनी संपत्ति है और उनके इनकम का क्या जरिया है।

Advertisement

कितनी संपत्ति
सोनिया गांधी द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव में दिये गये हलफनामे के मुताबिक वो करीब पौने 12 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है, 2004 के संपत्ति ब्योरे से तुलना करने तो उनकी संपत्ति करीब 12 गुना बढ गई है, 2004 में सोनिया गांधी करीब 85,68,694 रुपये की मालकिन थी, 2009 में 1,37,94,768 रुपये की संपत्ति का ब्योरा दिया, sonia rahul 2014 में उनकी संपत्ति में करीब 8 करोड़ का इजाफा हुआ, वो 9,28,95,288 करोड़ की मालकिन हो गई। सत्ता जाते ही संपत्ति बढने का ग्राफ नीचे जाने लगा, 2014 से 2019 के बीच सोनिया गांधी की संपत्ति में सिर्फ 2.53 करोड़ का इजाफा हुआ, 2019 के चुनाव आयोग को सोनिया गांधी ने जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक वो 11,82,63,916 रुपये की संपत्ति की मालकिन है।

Advertisement

क्या-क्या है
सोनिया गांधी के पास सोने-चांदी के अलावा कई बांड हैं, एग्रीकल्चर जमीन है, इन सबसे ही इनकी कमाई बढती है, जैसा कि हलफनामे में बताया गया है, सोनिया के पास 88 किलो चांदी है, वहीं 1267.30 ग्रामा सोना है, sonia gandhi atal bihari bajpayee इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाया हुआ है, जिसमें 72,25,414 रुपये जमा है। इसके सथ ही उन्होने कई कंपनियों के शेयर और बांड में निवेश किया हुआ है, जिसमें रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी का नाम शामिल है, सोनिया ने 2,75,39,505 रुपये का निवेश बांड और शेयरों में किया हुआ है, जिसमें मारुति, एचडीएफसी, कोटक, मोतीलाल ओसवाल, रिलायंस, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन रेलवे जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

Advertisement

अपना घर नहीं
सोनिया गांधी के पास दिल्ली में अपना कोई घर नही है, लेकिन एग्रीकल्चर लैंड जरुर है, दिल्ली के डेरामंडी गांव में उनके नाम पर 3 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 5,88,81,813 रुपये है, जबकि दिल्ली के महरौली के पास सुल्तानपुर गांव में 12 बीघा जमीन सोनिया गांधी के नाम पर है, जिसकी कीमत 1,40,79,980 रुपये है। सोनिया गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पेंशन के साथ सांसद भत्ता भी मिलता है।