टी-20 विश्वकप को लेकर गौतम गंभीर की भविष्यवाणी, विराट-केएल की जगह इन पर लगाया दांव

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिये अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों को चुना है, हैरानी की बात ये है कि उन्होने शीर्ष क्रम के लिये केएल राहुल और विराट कोहली को नहीं चुना है।

New Delhi, Jun 14 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टी-20 विश्वकप 2022 के लिये भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को लेकर भविष्यवाणी की है, 40 वर्षीय गौती के पसंदीदा ओपनर्स में रोहित के साथ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन हैं, उन्होने केएल राहुल को ओपनिंग और विराट कोहली को नंबर तीन के लिये नहीं चुना है, खास बात ये है कि आईपीएल 2022 में वो केएल राहुल की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर थे।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप
ऑस्ट्रेलिया को 2020 में टी-20 विश्वकप की मेजबानी करनी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे 2022 तक के लिये स्थगित कर दिया गया, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के शुरु होने में अभी चार महीने हैं, Gautam-Gambhir-1 (1) लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी है, टीम इंडिया मैनेजमेंट के पास भी टीम चुनने के लिये कई विकल्प हैं, आईपीएल 2022 ने उनाकी फेहरिस्त को और लंबा कर दिया है, टी-20 विश्वकप टीम के क्रम परिवर्तन तथा संयोजन सामने आने लगी है, कई पूर्व महान और क्रिकेट विशेषज्ञ इसे लेकर अपने विचार जाहिर कर रहे हैं, इसे लेकर गौतम गंभीर ने भी एक साहसिक भविष्यवाणी की है।

Advertisement

टॉप 3 बल्लेबाज
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिये अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों को चुना है, हैरानी की बात ये है कि उन्होने शीर्ष क्रम के लिये केएल राहुल और विराट कोहली को नहीं चुना है, उन्होने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है। rohit 51 स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने रोहित के साथ ईशान को ओपनिंग के लिये रखा, नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह सूर्य कुमार यादव को प्राथमिकता दी, स्टार स्पोर्ट्स पर गौती ने कहा ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, मेरे लिये सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर हैं, गंभीर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिये ईशान किशन से ओपनिंग कराने का आग्रह भी किया।

Advertisement

केएल राहुल का नाम नहीं
गौतम गंभीर के इन टॉप-3 खिलाड़ियों के नाम सुनकर कुछ लोगों को हैरानी भी हुई, क्योंकि केएल राहुल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर रहे, उन्होने 15 मैच में 616 रन बनाये, वो कुछ समय से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं, वो पूर्व में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, सवाल ये था कि gautam rahul जब केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली वापसी करेंगे, तो क्या टीम इंडिया ईशान किशन के साथ बनी रहेगी, इस पर गौती ने कहा मैं ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ईशान के साथ बने रहना चाहता हूं, वहां उछाल वाले विकेट होंगे, ईशान को बैकफुट से खींचकर गेंद को हिट करना पसंद है, वो लेंथ बॉल को बहुत अच्छी तरह से हिट करते हैं, मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को इस टी-20 विश्वकप के लिये ईशान के साथ बने रहना चाहिये।