गिरते शेयर बाजार में भी निवेशकों को मालामाल कर रहा टाटा का ये शेयर, दे रहा खूब रिटर्न

बाजार की इस गिरावट में भी कुछ क्वालिटी स्टॉक इन्वेस्टर्स के लिये पैसे बनाने में कामयाब साबित हुए हैं।

New Delhi, Jun 17 : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से भारी बिकवाली का दौर चल रहा है, कल गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 52 वीक लो से भी नीचे गिरे, बिकवाली के इस दौर ने कई इन्वेस्टर्स को कंगाल कर दिया है, हर कोई पोर्टफोलियो के नुकसान की चर्चा कर रहा है, खासकर शॉर्ट टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न की उम्मीद रखने वाले इन्वेस्टर्स ज्यादा निराश हुए हैं।

Advertisement

पैसे बनाने में कामयाब
बाजार की इस गिरावट में भी कुछ क्वालिटी स्टॉक इन्वेस्टर्स के लिये पैसे बनाने में कामयाब साबित हुए हैं, टाटा समूह का टाटा एलेक्सी स्टॉक भी इनमें से एक है, पिछले ढाई महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसों को 40 फीसदी बढाया है।

Advertisement

बाजार की चाल को भी मात
भारतीय शेयर बाजार पिछले साल अक्टूबर में अपने ऑल टाइम हाई बनाने के बाद से बिकवाली की चपेट में है, टाटा के एलेक्सी स्टॉक ने बिकवाली के इस दौर में भी मार्च 2022 में अपना नया 52 वीक हाई बना दिया, Rupees 9420 रुपये का लेवल हासिल कर लिया, उसके बाद इसमें भी बिकवाली देखी जा रही है, लेकिन तब भी ये निवेशकों के लिये फायदे का सौदा साबित हुआ है, बिकवाली के बाद भी ये स्टॉक पिछले ढाई महीने में करीब 40 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

Advertisement

इस तरह चढा टाटा का ये स्टॉक
अगर लांग टर्म की बात करें, तो इस स्टॉक ने हैरान करने वाला रिटर्न दिया है, पिछले 10 साल में ये आईटी स्टॉक 101.33 रुपये से 8160 रुपये तक पहुंचा है, इस तरह बीते 10 साल में इस स्टॉक का भाव करीब 7750 फीसदी चढा है, ये टाटा एलेक्सी स्टॉक के लिये 10 साल के दौरान सलाना आधार पर करीब 55 फीसदी का ग्रोथ है, पिछले एक साल के दौरान ये स्टॉक 3775 रुपये से करीब 115 फीसदी चढा, इसी तरह बीते 5 साल में ये 775 रुपये से करीब 955 फीसदी ऊपर चढा है।

10 साल में करोड़पति बने निवेशक
इस स्टॉक ने जिस तरह की तेजी दिखाई है, उसके हिसाब से अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाया होता, तो अभी उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढकर 2.15 लाख रुपये हो गई होती, इसी तरह 5 साल पहले इसमें लगाये गये 1 लाख रुपये की अभी वैल्यू 10.55 लाख रुपये हो जाती, rupees 10 साल पहले वाले Tata Elxsi के लखपति निवेशक अभी करोड़पति बन गये होते, 10 साल पहले इसमें लगाये गये 1 लाख रुपये अभी 78.50 लाख रुपये हो जाते, अगर 10 साल पहले कोई इसमें 1.27 लाख लगाता, तो उनके पास अभी 1 करोड़ रुपये होते।

(डिस्क्लेमर- ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं, पैसे लगाने से पहले रिसर्च करें, या फाइनेंस सलाहकार से सलाह लें)