दिनेश कार्तिक की एक पारी और कई बड़े रिकॉर्ड धाराशायी, धोनी को भी छोड़ा पीछे

दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर आये, तो उस समय टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके थे, ऐसे में क्रीज में मौजूद बल्लेबाज पर दबाव होना आम बात है।

New Delhi, Jun 18 : विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फिर से एक बार साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है, 37 वर्षीय दिनेश ने शुक्रवार को राजकोट टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की तूफानी पारी खेली, दिनेश की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है, अब पांचवां मैच में जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगा।

Advertisement

मुश्किल में था टीम
दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर आये, तो उस समय टीम इंडिया के 4 विकेट गिर चुके थे, ऐसे में क्रीज में मौजूद बल्लेबाज पर दबाव होना आम बात है, लेकिन दिनेश कार्तिक ने बिना किसी प्रेशर के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में पचासा लगाया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के लगाये, दिनेश कार्तिक के टी-20 इंटरनेशनल का ये पहला अर्धशतक है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन था, जो उन्होने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

Advertisement

धोनी को पीछे छोड़ा
दिनेश कार्तिक ने अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था, जो टीम इंडिया का भी पहला टी-20 मैच रहा, यानी दिनेश कार्तिक को अपना पहला पचासा बनाने के लिये 15 साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा, अब कार्तिक ने अर्धशतक लगाकर धोनी द्वारा बनाये गये एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, दरअसल दिनेश कार्तिक टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं।

Advertisement

नंबर 6 पर सबसे बड़ा स्कोर
धोनी ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 साल 229 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था, कार्तिक ने 37 साल 16 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया है, इसके अलावा दिनेश कार्तिक भारत के 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं, कार्तिक ने इस मामले में धोनी को भी पीछे छोड़ा, जिन्होने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रन बनाये थे।