बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी, एकनाथ शिंदे की शर्त पर कही बड़ी बात

सूरत में रखे गये हमारे विधायकों का कहना है कि उनकी जान खतरे में है, यदि हमारे विधायकों की जान को खतरा है, तो फिर लोकतंत्र को खतरा है- संजय राउत

New Delhi, Jun 21 : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास 26 विधायकों का समर्थन नहीं है, लेकिन उनके साथ 17 ले 18 विधायक हो सकते हैं, उन्होने ये भी कहा कि यदि बीजेपी ऑपरेशन लोटस करना चाहती है, तो हम उन्हें चुनौती देते हैं कि ऐसा करके दिखाएं, संजय राउत ने ये भी कहा कि हमारे 4 विधायक गुजरात से आना चाहते थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने पकड़ लियास, हमने अभी-अभी एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है, हालांकि संजय राउत ने ये भी दावा किया कि मीटिंग में कुल 35 विधायक शामिल हुए, 7-8 नहीं आ सके, उन्होने कहा कि यदि मुंबई पुलिस सूरत जा पाती है, तो फिर सभी विधायक वापस आ जाएंगे।

Advertisement

विधायकों की जान को खतरा
सूरत में रखे गये हमारे विधायकों का कहना है कि उनकी जान खतरे में है, यदि हमारे विधायकों की जान को खतरा है, तो फिर लोकतंत्र को खतरा है, शिवसेना सांसद ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे मित्र हैं, और साथी हैं, ekanth sinde उन्हें सबकुछ दिया तो पार्टी ने ही दिया है, यदि ये पार्टी नहीं होती, तो फिर हमारी पहचान क्या होती। बालसाहेब के जाने के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई में ही पार्टी है, उन्होने एकनाथ शिंदे को दो बार मंत्री बनाया, संजय ने कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ जो मंत्री गये हैं, उनके पद को छीन लिया जाएगा, इसके साथ ही अगले 24 घंटे में एकनाथ शिंदे पर भी एक्शन हो सकता है।

Advertisement

लौटना चाहते हैं विधायक
संजय राउत ने कहा कि सूरत में बैठे विधायक डर गये हैं कि यदि उनकी विधायकी चली गई, तो फिर उन्हें दोबारा चुनाव लड़ना होगा, संजय राउत ने कहा कि एक विधायक कैलाशनाथ पाटिल तो भागकर आये हैं, 4 किमी तक पैदल चलकर आये हैं, Sanjay Raut शरद पवार की ओर से इस मसले को शिवसेना का आंतरिक मामला बताये जाने पर राउत ने कहा कि कल रात को सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी, आज शाम को फिर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं से मीटिंग रहेगी, बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होने कहा कि हमारे विधायकों को पहले हमें सौंपों और फिर बात करते हैं।

Advertisement

कौन से मंत्री गये हैं शिंदे के साथ
संजय राउत ने नाम लेकर खुद बताया कि कौन से मंत्री शिंदे के साथ गये हैं, उन्होने कहा कि संदीपन भुमरे, अब्दुल सत्ता और देसाई उनके साथ गये हैं, shivsena एकनाथ शिंदे की तरफ से ये शर्त रखे जाने पर कि बीजेपी के साथ सरकार बनाओ तो साथ देंगे, के दावे पर संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने हमें 10 बार अपमानित किया है, हम उनके साथ कैसे जाएंगे, संजय राउत ने कहा कि फिलहाल हम उन्हें समझा-बुझा रहे हैं, इसके बाद एक्शन लिया जाएगा, उन्होने ये भी कहा कि भाजपा अगर सोचती है कि ऑपरेशन लोटस कामयाब हो जाएगा, तो ऐसा नहीं हो पाएगा।