सरकार बचाने के लिये शरद पवार ने संभाला मोर्चा, तो पार्टी बचाने में जुटी शिवसेना, जानिये प्लान?

महाराष्ट्र के ताजा हालात में इस समय शिवसेना के लिये सबसे बड़ी कवायद सरकार बचाना नहीं बल्कि पार्टी बचाना है, तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अब इस राजनीतिक संकट में सरकार के सारथी बनते दिख रहे हैं।

New Delhi, Jun 25 : महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच बड़ी खबर ये है कि एनसीपी ने आज एक जरुरी बैठक बुलाई है, पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने निवास स्थान सिल्वर ओक पर आज सुबह पार्टी के कद्दावर नेताओं की बैठक बुलाई है, ताकि 16 विधायकों के निलंबन के बाद की स्थिति पर आगे की योजना बनाई जा सके।

Advertisement

शरद पवार ने बुलाई मीटिंग
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के ताजा हालात में इस समय शिवसेना के लिये सबसे बड़ी कवायद सरकार बचाना नहीं बल्कि पार्टी बचाना है, तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अब इस राजनीतिक संकट में सरकार के सारथी बनते दिख रहे हैं, sharad pawar उन्होने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिये पार्टी के कद्दावर नेताओं की बैठक बुलाई है, महाराष्ट्र की राजनीति के नजरिये से ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है।

Advertisement

राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग
महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी बैठकों का दौर जारी है, शिवसेना ने भी आज दोपहर 1 बजे मुंबई के सेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, इस मीटिंग में सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे, uddhav thackeray पिछले 6 दिनों से महाराष्ट्र में जो राजनीतिक गतिविधियां बढ रही है, उस माहौल में शिवसेना की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है, ऐसे में उद्धव ठाकरे क्या फैसला लेते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

Advertisement

शिवसेना और सीएम पद को लेकर हो सकती है चर्चा
सीएम उद्धव ठाकरे ने इसी के मद्देनजर एक अहम मीटिंग बुलाई है, uddhav sharad इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी शिवसेना के सभी नेता, उपनेता, संपर्क अधिकारी, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे, वर्तमान की राजनीति के साथ शिवसेना और सीएम पद के अहम फैसले के बारे में इस मीटिंग में चर्चा होने वाली है।