ऋषभ पंत के शतक से ‘बाहुबली’ बने राहुल द्रविड़, खूब वायरल हो रहा वीडियो

ऋषभ पंत ने 4 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर ओवल के मैदान पर ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, उन्होने अब तक 5 शतक लगाये हैं, जिसमें 4 विदेशी जमीन पर है।

New Delhi, Jul 01 : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने वन मैन शो दिखाया, उन्होने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली, बारिश से प्रभावित पहले दिन ऋषभ ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई, उन्होने अपनी पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाये, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, दिन की शुरुआत में जेम्स एंडरसन की अगुवाई में अंग्रेज गेंदबाजों ने भारत के 100 रन के भीतर 5 विकेट गिरा दिये, लेकिन शाम ढलते ही नजारा बदल गया, दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 73 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना चुकी है, जडेजा 85 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी शून्य पर खेल रहे हैं।

Advertisement

ऋषभ पंत ने 4 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर ओवल के मैदान पर ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, उन्होने अब तक 5 शतक लगाये हैं, जिसमें 4 विदेशी जमीन पर है, Pant पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159, अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 101, इस साल दक्षिण अफ्रीका की धरती पर नाबाद 100 और उसके बद अब एजबेस्टन में 146 रनों की पारी खेली, सबसे खास बात ये है कि पंत ने सारे शतक सीरीज के आखिरी मैच में लगाया है, निर्णायक मुकाबलों में अब पंत लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं, इसके अलावा वो टेस्ट मैचों में ऐसे बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर हैं, जो किसी भी समय पासा पलट सकता है।

Advertisement

पिछला रिकॉर्ड
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है, सीरीज जीत के लिये भारतीय टीम को सिर्फ इस टेस्ट को ड्रॉ करने की जरुरत है, भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर 2007 में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी, Pant Dravid उस समय राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे, अब द्रविड़ कोच की भूमिका में हैं।

Advertisement

द्रविड़ का जश्न
एक समय टीम इंडिया 100 रन के भीतर 5 विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी, उसके बाद ऋषभ पंत और जडेजा ने 239 गेंदों में 222 रनों की साझेदारी की, पंत के शतक के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, rahul Dravid ड्रेसिंग रुम में भी साथी खिलाड़ी उत्साहित दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।