डूबते करियर को बचा ले गया ये क्रिकेटर, टीम इंडिया में कर ली जगह पक्की

रविन्द्र जडेजा ने पहले दिन के खेल में 163 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली, फिर दूसरे दिन 104 पर जाकर आउट हुए।

New Delhi, Jul 03 : इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा, दूसरे दिन के खेल में एक भारतीय खिलाड़ी ने काफी सुर्खियों बटोरी, अपने डूबते करियर को बचाने का काम भी किया, ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब खेल के चलते फैंस के निशाने पर था, लेकिन अब धमाकेदार खेल से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisement

इस खिलाड़ी ने किया कमाल
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी, पहली पारी में टीम ने 416 रन बनाये, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में रविन्द्र जडेजा का भी बड़ा हाथ रहा, जडेजा ने एक शतकीय पारी खेली, ravindra jadeja test अपनी खराब फॉर्म पर विराम लगाने का काम किया, इस पारी में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन ऋषभ पंत ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला, और स्कोर को 400 के पार पहुंचाया।

Advertisement

टेस्ट करियर का तीसरा शतक
रविन्द्र जडेजा ने पहले दिन के खेल में 163 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली, फिर दूसरे दिन 104 पर जाकर आउट हुए, जडेजा ने 194 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली, ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था, Ravindra Jadeja इस पारी में उन्होने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रनों की साझेदारी भी की, जिसके दम पर टीम ने पहली पारी में शानदार वापसी की।

Advertisement

टीम में जगह पक्की
रविन्द्र जडेजा आईपीएल 2022 में ही लगातार आलोचकों के निशाने पर थे, वो चोटिल भी हुए थे, जिसके बाद उनके लिये टीम में वापसी करना आसान नहीं दिख रहा था, लेकिन उन्होने शानदार वापसी की, आने वाले मैचों के लिये टीम में जगह भी पक्की कर ली, आईपीएल 2022 तो उनके लिये काफी खराब रहा, बतौर खिलाड़ी के साथ-साथ बतौर कप्तान भी वो बुरी तरह फेल रहे।