चुनाव लड़ेंगे? राजनीति में एंट्री लेंगे अक्षय कुमार? एक्टर का बड़ा बयान

अक्षय कुमार ने कहा कि वो सिनेमा के जरिये ही अपना काम करने की कोशिश करते हैं, वो एक्टर के तौर पर फिल्में करके खुश हैं।

New Delhi, Jul 05 : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के अलावा सामाजिक तथा देशभक्ति फिल्में भी करते हैं, खासकर पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्मों की सूची देखें, तो ऐसा ही कुछ लगता है, ट्विटर पर वो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, पीएम मोदी का उनका एक इंटरव्यू खूब चर्चा में रहा था, वो सरकार की नई योजनाओं और कार्यक्रमों का समय-समय पर समर्थन करते रहे हैं, ऐसे में कई बार ये भी सवाल पूछा जाता है कि क्या वो राजनीति में उतरेंगे, अक्षय इन दिनों लंदन में हैं, जहां सोमवार को एक किताब लांच कार्यक्रम में पहुंचे, इसी कार्यक्रम में उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया।

Advertisement

क्या बोले
अक्षय कुमार ने कहा कि वो सिनेमा के जरिये ही अपना काम करने की कोशिश करते हैं, वो एक्टर के तौर पर फिल्में करके खुश हैं, न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा कि मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं, Akshay Kumar एक एक्टर के रुप में मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिये हरसंभव कोशिश करता हूं, मैंने 150 फिल्में प्रोड्यूस की है, जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो रक्षा बंधन है, मैं कॉमर्शियल पिल्मों का निर्माण करता हूं, कई बार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में बनाता हूं, मैं साल में 3-4 फिल्में प्रोड्यूस करता हूं।

Advertisement

पहले भी किया था इंकार
इससे पहले 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा था कि नहीं कभी नहीं मैं खुश रहना चाहता हूं, मुझे फिल्मों से प्यार है, और मैं फिल्मों के जरिये ही अपने देश में योगदान करना चाहता हूं, यही मेरा काम है।

Advertisement

वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षाबंधन है, जो अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होगी, इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर है, इसके अलावा अक्षय के पास रामसेतु, बड़े मियां छोटे मियां और सेल्फी है, अक्षय कुमार बड़े सितारों में सबसे ज्यादा फिल्म करने वाले एक्टर माने जाते हैं।