ये 3 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की हालत के जिम्मेदार, अब सता रहा हार का डर

टीम इंडिया की इस हालत के पीछे 3 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा हाथ है, ये खिलाड़ी मैच की दूसरी पारी में बिल्कुल फ्लॉप रहे, इन खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी निराश किया था।

New Delhi, Jul 05 : एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को अब हार का डर सताने लगा है, मैच के शुरुआती 3 दिन तक टीम इंडिया हावी रही, लेकिन चौथे दिन के खेल के बाद जीत से टीम दूर होती जा रही है, टीम इंडिया की इस हालत के पीछे 3 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा हाथ है, ये खिलाड़ी मैच की दूसरी पारी में बिल्कुल फ्लॉप रहे, इन खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी निराश किया था।

Advertisement

फिसड्डी साबित हुआ ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने इस मैच में सबसे खराब प्रदर्शन किया, वो दोनों ही पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे, पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गये थे, तो वहीं दूसरी पारी में 11 रन ही बना सके, इतना ही नहीं हनुमा विहारी ने मैच के चौथे दिन स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया, तब बेयरस्टो 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, अब वो 72 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं, वो टीम को जीत की ओर ले जा रहे हैं।

Advertisement

भरोसे पर खरे नहीं उतरे श्रेयस
इस मैच में मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज को बाहर रखकर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, लेकिन श्रेयस अय्यर टीम के इस भरोसे पर खरे नहीं उतरे, अय्यर इस मैच की पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि दूसरी पारी में 19 रन बनाकर चलते बने, श्रेयस अय्यर पर लोअर ऑर्डर में टीम की बल्लेबाजी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो दोनों ही पारियों में जूझते नजर आए।

Advertisement

मौके को किया बर्बाद
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर घातक गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के भी जाने जाते हैं, लेकिन वो इस टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में 1 रन ही बना सके, दूसरी पारी में 4 के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे, वहीं गेंदबाजी में भी 1 विकेट ही हासिल कर सके, दूसरी पारी में उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।