डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका, 2 विकेट भी झटके, फिर भी अगले दो मैच के लिये टीम से बाहर

अर्शदीप को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की।

New Delhi, Jul 08 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 50 रन से हरा दिया, भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये, जबाव में अंग्रेज टीम 148 रनों पर ढेर हो गई, टीम इंडिया की जीत में हार्दिक पंड्या का बड़ा रोल रहा, जिन्होने पहले टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया, फिर गेंद से कमाल करते हुए 4 विकेट हासिल किये, हार्दिक के अलावा अर्शदीरप सिंह ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया, उन्होने अपने डेब्यू मैच में ही पहला ओवर मेडन फेंका, अर्शदीप ने मैच में 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, इस बायें बाथ के तेज गेंदबाज ने रीस टॉपली और मैट पार्किंसन के विकेट हासिल किये।

Advertisement

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
अर्शदीप को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्होने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की, अर्शदीप को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिये चुना गया था, हालांकि उस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, आयरलैंड के खिलाफ भी 2 टी-20 की सीरीज में भी वो बेंच पर ही बैठे रहे, अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उनका भारत के लिये खेलने का सपना पूरा हो गया, लेकिन डेब्यू टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी वो अगले दो टी-20 मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो दूसरे और तीसरे टी-20 के लिये चुनी गई टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं, एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरे टी-20 में टीम में लौटेंगे।

Advertisement

आईपीएल में इकोनॉमी शानदार
बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेथ ओवर में लगातार यार्कर डाल सकते हैं, आईपीएल 2022 में अपने इसी हथियार ने उन्होने दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था, 37 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट है, इस दौरान उन्होने 8.35 की इकोनॉमी से रन खर्च किये हैं, आईपीएल 2021 के बाद से अर्शदीप का 8.50 का डेथ ओवर इकोनॉमी रेट कम से कम 15 ओवर गेंदबाजी करने वाले 22 गेंदबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, बुमराह इस सूची में शीर्ष पर हैं, आईपीएल के इस सीजन में अर्शदीप की डेथ ओवर में इकोनॉमी 7.58 रही, तो बुमराह का 7.38 है।

Advertisement

2018 अंडर-19 विश्वकप खेला था
अर्शदीप 2018 में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे, उस टीम में शिवम मावी, ईशान पोरेल और कमलेश नागरकोटी के अलावा वो चौथे तेज गेंदबाज थे, हालांकि उस टूर्नामेंट में अर्शदीप को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होने इन तीन गेंदबाजों से पहले टीम इंडिया के लिये डेब्यू कर लिया।