सीएम की कुर्सी ही नहीं गृह मंत्रालय भी हाथ से निकला, फडण्वीस नहीं ये है पहली पसंद

अमित शाह के साथ हुई दोनों नेताओं की मीटिंग में कैबिनेट विस्तार तथा विभागों के बंटवारे को अंतिम रुप दे दिया गया है, शिंदे गुट को 13 मंत्री पद मिलने की संभावना है, बाकी बीजेपी को मिलेंगे।

New Delhi, Jul 09 : महाराष्ट्र के नये सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडण्वीस इस समय दिल्ली दौरे पर हैं, दोनों ने शुक्रवार रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, बैठक रात करीब 9.30 बजे शुरु हुई, और रात करीब 2 बजे खत्म हुई, बैठक में कैबिनेट विस्तार पर बातचीत हुई, सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि गृह मंत्रालय किसे मिलेगा।

Advertisement

गृह मंत्रालय किसे मिलेगा
न्यूज-18 लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का दावा है कि गृह मंत्रालय देवेन्द्र फडण्वीस को नहीं बल्कि चंद्रकांत पाटिल को मिल सकती है, इससे पहले जब फडण्वीस सीएम थे, तो होम मिनिस्ट्री उनके पास ही थी, shinde fadanvis अब संभव है कि फडण्वीस की जगह चंद्रकांत पाटिल को ये विभाग मिल जाए, बीजेपी गृह विभाग के साथ वित्त विभाग पर भी जोर दे रही है, चंद्रकांत पाटिल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अगर वो कैबिनेट में शामिल होते हैं, तो किसी ओबीसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है, सूत्रों ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की नजर ओबीसी वोट बैंक पर टिकी है।

Advertisement

विभाग बंटवारा
सूत्रों के अनुसार अमित शाह के साथ हुई दोनों नेताओं की मीटिंग में कैबिनेट विस्तार तथा विभागों के बंटवारे को अंतिम रुप दे दिया गया है, शिंदे गुट को 13 मंत्री पद मिलने की संभावना है, बाकी बीजेपी को मिलेंगे, आपको बता दें कि शिंदे-फडण्वीस आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे, हालांकि महाराष्ट्र कैबिनेट के फॉर्मूले को अंतिम रुप दे दिया गया है, नये मंत्रियों का शपथग्रहण सोमवार सुबह होने की संभावना है।

Advertisement

उद्धव से बगावत
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 40 तथा अन्य दलों के 10 विधायकों के समर्थन पर उद्धव ठाकरे से अपनी राह अलग कर ली, eknath shinde (1) उन्होने महाविकास अघाड़ी सरकार गिरा दी, प्रदेश को नई सरकार मिल चुकी है, एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडण्वीस शपथ ले चुके हैं, हालांकि मंत्रियों ने अभी तक शपथ नहीं लिया है।