ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर तक, आज रोहित शर्मा कर सकते हैं ये दो बदलाव

पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे थे, हालांकि ये जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी, वहीं दूसरे टी-20 मैच में रोहिते के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में उतरे।

New Delhi, Jul 10 : टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत चुकी है, भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 50 रन से तो दूसरे मुकाबले में 49 रनों से हराया, आज 10 जुलाई को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर है, इसके लिये कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे, वो प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं।

Advertisement

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे थे, हालांकि ये जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी, वहीं दूसरे टी-20 मैच में रोहिते के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में उतरे, deepak hooda12 पंत भी अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये, ऐसे में तीसरे मैच में दीपक हुड्डा उनके साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है।

Advertisement

मध्यक्रम में बदलाव
चौथे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते हैं, पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या का खेलना तय है, 6ठें नंबर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है।

Advertisement

इन गेंदबाजों पर भरोसा
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही टी-20 मैंचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल निभाते हुए नजर आएंगे, Rohit jadeja वहीं जडेजा ने दूसरे टी-20 मैच में 46 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में उनका खेलना तय है, स्पिन विभाग में चहल के साथ जडेजा को मौका मिल सकता है।
प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।