मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया, मल्लिका शेरावत ने सालों बाद बॉलीवुड की खोल दी पोल

मल्लिका शेरावत ने मर्डर में अपने किरदार की तुलना गहराइयां में दीपिका पादुकोण के रोल से की, उन्होने कहा कि एक्ट्रेसेज को अपनी बॉडी पर अधिक विश्वास है, इस तरह की हलचल तब पैदा हुई थी।

New Delhi, Jul 14 : बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उन्होने मर्डर और ख्वाहिश जैसी फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स किये थे, अब एक इंटरव्यू में मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की है, उन्होने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के एक ग्रुप पर उन्हें मेंटली टॉर्चर किये जाने का भी आरोप लगाया है, उन्होने कहा कि लोग सिर्फ उनकी बॉडी और ग्लैमर पर ही फोकस करते हैं, जबकि उनकी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की जाती है।

Advertisement

मल्लिका ने कही ये बात
मीडिया पोर्टल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने पिछले बीस सालों में उनके लिये लिखे गये किरदार में बदलाव के बारे में जिक्र किया, उन्होने कहा कि पहले एक्ट्रेस काफी अच्छी थी, सती-सावित्री जैसी काफी मासूम थी, या फिर कैरेक्टरलेस वैम्प्स जैसी होती थी, उनके लिये सिर्फ दो ही तरीके के किरदार लिखे जाते थे, अब जो बदलाव देखने को मिल रहा है, वो महिलाओं को इंसान बनाता है, वो खुश या उदास हो सकती है, वो गलतियां कर सकती है, लड़खड़ा सकती है, इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करते हैं।

Advertisement

गहराइयां से तुलना
मल्लिका ने मर्डर में अपने किरदार की तुलना गहराइयां में दीपिका पादुकोण के रोल से की, उन्होने कहा कि एक्ट्रेसेज को अपनी बॉडी पर अधिक विश्वास है, इस तरह की हलचल तब पैदा हुई थी, Deepika padukone51 जब मैंने मर्डर की, तब लोगों ने किस और बिकिनी के बारे में तरह-तरह की बातें की थी, दीपिका ने गहराइयां में जो किया, वो मैंने 15 साल पहले कर दिया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे, उन्होने कहा मुझे आपको बताना चाहिये कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहा था, ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बातें करते थे, मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं करते, मैंने दशावतारम, प्यार के साइड इफेक्ट्स, और वेलकम में काम किया, लेकिन किसी ने मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की।

Advertisement

वर्कफ्रंट
मल्लिका शेरावत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आरके में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रजत कपूर भी होंगे, उन्होने ही फिल्म लिखा है, और निर्देशन भी किया है, Mallika Sherawat फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी, इसका सामना रणबीर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा से होगी।