उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत पक्की, जानिये क्या है पूरा गणित?

उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ संसद के दोनों सदनों के सांसद ही वोट डाल सकते हैं, यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 232 सांसद वोट करेंगे।

New Delhi, Jul 17 : देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की चर्चा जोरों पर है, बीते शनिवार को बीजेपी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया है, साथ ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मीटिंग करेगी, बीजेपी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया, जगदीप धनखड़ की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है, बीजेपी को किसी अन्य विपक्षी पार्टी के समर्थन की जरुरत नहीं होगी, आइये इस चुनाव का गणित समझते हैं।

Advertisement

दोनों सदनों के सांसद करते हैं वोटिंग
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ संसद के दोनों सदनों के सांसद ही वोट डाल सकते हैं, यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 232 सांसद वोट करेंगे, Parliament बीजेपी के पास लोकसभा में तो भारी बहुमत है, बीजेपी और एनडीए के पास लोकसभा में 303 सांसद हैं, वहीं राज्यसभा में बीजेपी के पास 91 सांसद हैं, हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को तीन सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं उपचुनाव में बीजेपी को लोकसभा में दो सीटों क फायदा हुआ है।

Advertisement

जगदीप धनखड़ की जीत पक्की
बीजेपी उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है, देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिये निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं, संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 हैं, जिनमें से सिर्फ बीजेपी के 394 सांसद हैं, जीत के लिये 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है, यानी बीजेपी के पास जरुरी वोट से 4 वोट ज्यादा है, इसी वजह से कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की जीत तय है, चुनाव आयोग ने 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisement

6 अगस्त को होना है मतदान
आपको बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 11 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं, इससे पहले 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होना है, बता दें कि 19 जुलाई तक नामांकन किया जा सकता है, वहीं देश में राष्ट्रपति पद के लिये कल 18 जुलाई को मतदान होना है।